मुख्तार अंसारी की जमानत पर इलाहाबाद HC में 31 मई को फैसला

Mukhtar Ansari पर विधायक निधि के दुरुपयोग का आरोप लगा है. इससे पहले इसी मामले की सुनवाई में डेढ़ घंटे बहस हुई थी. जिसमें बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई थी कि इसमें मुख्तार अंसारी का कोई हाथ नहीं है.

Advertisement
मुख्तार अंसारी इस समय सलाखों के पीछे हैं. (फाइल फोटो) मुख्तार अंसारी इस समय सलाखों के पीछे हैं. (फाइल फोटो)

पंकज श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • मुख्तार अंसारी की जमानत पर फैसला 31 मई को
  • हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका पर 31 मई को फैसला सुनाएगा. इस मामले में शुक्रवार को बहस पूरी हो गई है. मुख्तार अंसारी के खिलाफ विधायक निधि के दुरुपयोग का आरोप है. 

मऊ के सराय लखंसी थाने में 24 अप्रैल 2021 को एफआईआर दर्ज हुई थी. मामले में मुख्तार अंसारी के साथ चार अन्य आरोपी बनाए गए हैं. आरोप में कहा गया है कि विधायक निधि से विद्यालय निर्माण के लिए प्रबंधक को 25 लाख रुपए दिया गया था. लेकिन विद्यालय का निर्माण नहीं कराया गया.  

Advertisement

इस मामले में विद्यालय के प्रबंधक बैजनाथ यादव व विधायक प्रतिनिधि आनंद यादव भी आरोपी बनाए गए हैं. हालांकि कोर्ट से विद्यालय प्रबंधक बैजनाथ यादव और प्रतिनिधि आनंद यादव को जमानत मिल चुकी है. 

इससे पहले हाईकोर्ट में 13 मई को मुख्तार की जमानत पर अदालत में डेढ़ घंटे बहस चली थी जिसमें बचाव की पक्ष की ओर से कहा गया कि विधायक निधि देने के बाद उनकी कोई भूमिका नहीं है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी इस समय पर कई मामले दर्ज हैं और इस समय वह सलाखों के पीछे हैं. योगी सरकार के पहले ही कार्यकाल से वो जेल के अंदर है. लेकिन यूपी में सीएम योगी की दोबारा सत्ता आते ही मुख्तार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. योगी सरकार  निशाने पर मुख्तार के खास सहयोगी और गुर्गे भी हैं. एक ओर जहां मुख्तार की करोड़ों की संपत्ति पर लगातार कार्रवाई हो रही है तो दूसरी उनके गुर्गों की भी प्रॉपर्टी पर प्रशासन लगातार बुलडोजर चला रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement