उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खा लिया. सदर कोतवाली के रानी लक्ष्मीबाई इलाके में जमीनी विवाद में एक महिला ने अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ जहर खा लिया है. इनका पारिवारिक विवाद चल रहा है. पड़ोसियों ने पांचों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया है. सबकी हालात गंभीर बनी हुई है.
फिलहाल पुलिस अस्पताल पहुंची हुई है और मामले की तफ्तीश कर रही है. एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा जहर खा लेने का यह मामला सदर कोतवाली इलाके में रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास का है. यहां के रहने वाले मुन्ना प्रधान की कोरोना के समय मौत हो गई थी. आरोप है कि तब से ही भतीजे कुलदीप की ज़मीन और मकान को लेकर नियत खराब थी.
जहर खाने वाली महिला के भाई फूलचंद का कहना है कि जमीन और मकान को लेकर भतीजा इन लोगों को प्रताड़ित कर रहा था, इससे आजिज आकर आज मां ने अपने चार बच्चों के साथ डाई पी ली, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टर पांचों का इलाज कर रहे हैं.
एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश किये जाने की सूचना पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने पूछताछ करते हुए बताया कि ज़मीनी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.
नाहिद अंसारी