यूपी के गाजियाबाद में बने हज हाउस को किया गया सील, ये है कारण

गाजियाबाद में सपा सरकार द्वारा बनाया गया हज हाउस सील कर दिया गया है. प्रशासन ने एनजीटी के आदेश पर इसे सील किया है.

Advertisement
गाजियाबाद हज हाउस (क्रेडिट सोशल मीडिया) गाजियाबाद हज हाउस (क्रेडिट सोशल मीडिया)

कुबूल अहमद

  • गाजियाबाद ,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

गाजियाबाद में सपा सरकार द्वारा बनाया गया हज हाउस सील कर दिया गया है. प्रशासन ने एनजीटी के आदेश पर इसे सील किया है. इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं था. हिंडन नदी में इससे निकलने वाला पानी जा रहा था, जो भूजल और हिंडन नदी के पानी को गंदा कर रहा था. हालांकि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लगने के बाद हज हाउस खुल सकेगा.

Advertisement

बता दें कि यूपी में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए हिंडन नदी के किनारे बनाए गए इस हज हाउस के उद्घाटन के लिए आए थे. उस समय उनके साथ मंत्री आजम खान भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए हज हाउस को भी एक उपलब्धि के रूप में गिनाया था.

हालांकि, उस समय इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की कमी रह गई थी. इसी हज हाउस को खोलने को लेकर तभी से विवाद चलता आ रहा था. बता दें कि हज हाउस कभी भी खुल नहीं पाया और अब इसे सील कर दिया गया है. यह सील कब खुलेगी किसी को नहीं पता है.

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट इतनी आसानी से लगाना आसान नजर नहीं आता है. इसके बावजूद हज हाउस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने के बाद खुल सकेगा. सपा नेता आजम खान इस हज हाउस में कई बार आ चुके हैं. इसके बावजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लग सका है.

Advertisement

हज हाउस के बनने के बाद ही एनजीटी में एक याचिका भी डाली गई थी, जिसमें यह कहा गया था कि प्रदूषण के मानकों पर हज हाउस को पूरा नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement