उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन द्वारा मंगलवार को 'डे केयर' की शुरुआत की गई. इस 'डे केयर फैसिलिटी' का उद्घाटन, यूपी के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी की पत्नी वाणी अवस्थी ने किया. कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. इस 'डे केयर' में ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के नन्हें बच्चों की देखभाल की जाएगी.
बता दें कि सूरजपुर स्थित गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में डे-केयर की शुरुआत की गई है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी की पत्नी वाणी अवस्थी ने कहा, 'इस डे-केयर से गौतमबुद्ध नगर जिले में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों को बहुत फायदा पहुंचेगा. अब महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के वक्त बिना किसी चिंता के काम कर सकती हैं. उनकी ड्यूटी के दौरान, प्रशिक्षित महिलाएं उनके बच्चों की देखभाल करेंगी.'
गौरतलब है कि पुलिस इससे पहले भी 'डे केयर' जैसी सुविधा मुहैया कराती रही है. जिससे महिला कर्मियों को काफी सहूलियत मिली. ड्यूटी के दौरान उनके नन्हें बच्चों की यहां देखभाल की जाती रही है. इसी क्रम में अब गौतमबुद्ध नगर में भी डे केयर' की शुरुआत की गई है.
मालूम हो कि हरियाणा में हाल ही में एक महिला पुलिसकर्मी रेणुका 2 साल के मासूम बच्चे के साथ सड़क पर ड्यूटी करते हुए दिखाई दी थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. महिला कॉन्स्टेबल रेणुका, ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर किसानों के चक्का जाम पर ड्यूटी कर रही थीं. वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दूध पीते मासूम बच्चे को कंधे पर लिटाए रेणुका सड़क पर ड्यूटी कर रही हैं.
चंडीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका का एक वीडियो भी जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ है. जिसमें प्रियंका अपने बच्चे को लेकर सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने प्रियंका की तारीफ की, तो बहुत से लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस असंवेदनशीलता के लिए कड़ी आलोचना भी की. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया, विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए.
aajtak.in