UP पुलिस ने की 'डे केयर' की शुरुआत, ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के नन्हें बच्चों की होगी देखभाल

यूपी के गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन द्वारा 'डे केयर' की शुरुआत की गई. इस 'डे केयर फैसिलिटी' का उद्घाटन, यूपी के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी की पत्नी वाणी अवस्थी ने किया. 'डे केयर' में ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के नन्हें बच्चों की देखभाल की जाएगी.

Advertisement
महिला कांस्टेबल रेणुका अपने बच्चे के साथ (फाइल फोटो) महिला कांस्टेबल रेणुका अपने बच्चे के साथ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • बच्चों की देखभाल के 'डे केयर' सुविधा की शुरुआत
  • गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में बनाई गई है सुविधा
  • यहां महिला पुलिस कर्मियों के नन्हें बच्चों की होगी देखभाल

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन द्वारा मंगलवार को 'डे केयर' की शुरुआत की गई. इस 'डे केयर फैसिलिटी' का उद्घाटन, यूपी के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी की पत्नी वाणी अवस्थी ने किया. कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. इस 'डे केयर' में ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के नन्हें बच्चों की देखभाल की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि सूरजपुर स्थित गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में डे-केयर की शुरुआत की गई है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी की पत्नी वाणी अवस्थी ने कहा, 'इस डे-केयर से गौतमबुद्ध नगर जिले में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों को बहुत फायदा पहुंचेगा. अब महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के वक्त बिना किसी चिंता के काम कर सकती हैं. उनकी ड्यूटी के दौरान, प्रशिक्षित महिलाएं उनके बच्चों की देखभाल करेंगी.'

गौरतलब है कि पुलिस इससे पहले भी 'डे केयर' जैसी सुविधा मुहैया कराती रही है. जिससे महिला कर्मियों को काफी सहूलियत मिली. ड्यूटी के दौरान उनके नन्हें बच्चों की यहां देखभाल की जाती रही है. इसी क्रम में अब गौतमबुद्ध नगर में भी डे केयर' की शुरुआत की गई है. 

मालूम हो कि हरियाणा में हाल ही में एक महिला पुलिसकर्मी रेणुका 2 साल के मासूम बच्चे के साथ सड़क पर ड्यूटी करते हुए दिखाई दी थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. महिला कॉन्स्टेबल रेणुका, ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर किसानों के चक्का जाम पर ड्यूटी कर रही थीं. वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दूध पीते मासूम बच्चे को कंधे पर लिटाए रेणुका सड़क पर ड्यूटी कर रही हैं.

Advertisement

चंडीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका का एक वीडियो भी जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ है. जिसमें प्रियंका अपने बच्चे को लेकर सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने प्रियंका की तारीफ की, तो बहुत से लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस असंवेदनशीलता के लिए कड़ी आलोचना भी की. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया, विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement