उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उपचुनावों में अपने ही घर में बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के आगे गोरखपुर-फूलपुर में भारतीय जनता पार्टी का किला ढह गया है. योगी आदित्यनाथ ने नतीजों के बाद कहा कि हम सपा-बसपा के गठबंधन को समझने में फेल रहे, जिसका एक कारण अतिआत्मविश्वास भी है. प्रदेश में जो बेमेल राजनीतिक सौदेबाजी का प्रयास शुरू किया गया है, जनता उसको समझती है.
हार के बाद योगी का पूरा बयान...
गोरखपुर-फूलपुर उपचुनावों में हार के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम इस गठबंधन को समझने में फेल रहे, जिसका एक कारण अतिआत्मविश्वास भी है. दोनों चुनाव हमारे लिए एक सबक है, इसकी समीक्षा की काफी जरूरत है. योगी ने कहा कि इस फैसले को स्वीकार करते हैं. जीते हुए प्रत्याशी को बधाई देता हूं.
उपचुनावों में दिखा 2019 का ट्रेलर, फूलपुर हारी BJP, गोरखपुर में हालत पस्त
यूपी सीएम बोले कि अंतिम समय में सपा-बसपा एक साथ आई, दोनों पार्टियां राज्यसभा चुनावों की वजह से एक साथ आई. हम इस गठबंधन को समझने में फेल रहे, जिसका एक कारण अतिआत्मविश्वास भी है. हम अपनी कमियों को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे, हम भविष्य की बेहतर योजना पर काम करेंगे. प्रदेश में जो बेमेल राजनीतिक सौदेबाजी का प्रयास शुरू किया गया है, जनता उसको समझती है. उपचुनावों में स्थानीय मुद्दे हावी रहते हैं, आम चुनावों में राष्ट्रीय मुद्दे मुख्य रूप से सामने आते हैं.
नतीजों के बाद राहुल ने भी बीजेपी पर साधा निशाना
उपचुनावों के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि नतीजों से स्पष्ट है कि लोगों के बीच में बीजेपी के प्रति क्रोध है, इसलिए गैरभाजपाई उम्मीदवार को वोट दिया जा रहा है. राहुल ने लिखा कि कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातो रात नहीं होगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के फूलपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने बीजेपी को हराया दिया है. फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया. फूलपुर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर पर भी बीजेपी पिछड़ रही है.
मोहित ग्रोवर