यूपी चुनाव: आजाद ने ओवैसी को बताया बीजेपी का एजेंट

कानपुर में समाजवादी पार्टी के समर्थन में कर्नलगंज इलाके में रैली करने पहुंचे गुलाम नबी आजाद के सभा स्थल के सामने ही ओवैसी की जनसभा हो रही थी. आजाद ने आते ही ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के हक में बड़ी बड़ी बातें कर रहे ओवैसी ने हैदराबाद में मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया.

Advertisement
आजाद का औवेसी पर वार आजाद का औवेसी पर वार

संदीप कुमार सिंह

  • कानपुर,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार रात एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताते हुये कहा कि उन्हें मुसलमानों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है बल्कि वह भाजपा से पैसे लेकर मुस्लिम वोट काटते हैं.

कानपुर में समाजवादी पार्टी के समर्थन में कर्नलगंज इलाके में रैली करने पहुंचे गुलाम नबी आजाद के सभा स्थल के सामने ही ओवैसी की जनसभा हो रही थी. आजाद ने आते ही ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के हक में बड़ी बड़ी बातें कर रहे ओवैसी ने हैदराबाद में मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया.

Advertisement

आजाद ने आरोप लगाया कि ओवैसी ने मुसलमानों को बहकाकर वोट मांगा और जीते लेकिन मुस्लिमों के लिये कुछ भी नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी भाजपा के एजेंट हैं और मुसलमानों को बहकाकर उनका वोट काटने आये हैं ताकि भाजपा जीत सके.

आजाद बोले कि ओवैसी ने करोड़ों रूपये भाजपा से लिए हैं, आजाद ने आरोप लगाया कि पहले ओवैसी ने बिहार के मुसलमानों को फुसलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और अब वह उत्तर प्रदेश आए हैं ताकि भाजपा को जिता सकें.

गौरतलब है कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी की ओर से कुल 11 उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement