गाजियाबाद: एंबुलेंस नहीं मिलने पर HIV मरीज को ठेले पर ले जाना पड़ा, डॉक्टर पर एक्शन

एचआईवी पीड़ित महिला को एंबुलेंस न मिलने पर ठेले पर ले जाने का मामला तूल पकड़ चुका है. इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए. इस जांच में एक डॉक्टर और वार्ड बॉय दोषी पाया गया है.

Advertisement
महिला को ठेले पर ले जाते परिजन महिला को ठेले पर ले जाते परिजन

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश
  • जांच में एक डॉक्टर और वार्ड बॉय दोषी करार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एचआईवी पीड़ित महिला को एंबुलेंस न मिलने पर ठेले पर ले जाने का मामला तूल पकड़ चुका है. इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल साहिबाबाद की रहने वाली 40 वर्षीय महिला को टीवी का संक्रमण था, जिसकी जांच में महिला को एचआईवी की भी पुष्टि हुई थी.

Advertisement

एचआईवी की पुष्टि होने पर बीते बुधवार को महिला मरीज को गाजियाबाद के जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर पर बुलाया गया था. परिजनों का कहना था कि एंबुलेंस न मिलने पर ठेले पर ले जाना पड़ा और जिला अस्पताल में उन्हें एंबुलेंस या स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं मिल पाई. वीडियो वायरल होने पर महिला को स्ट्रेचर और एम्बुलेंस का इंतजाम कराया गया.

इस वीडियो का संज्ञान सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिया और ट्वीट पर जांच कर कार्रवाई की बात कही. इसके बाद गाजियाबाद सीएमओ भवतोष शंखधर ने तीन डॉक्टरों के पैनल को मामले की जांच सौंपी. डॉ. एके दीक्षित, डॉ. संतराम वर्मा और डॉ. पंकज शर्मा की एक समिति बनाकर पूरे मामले की जांच कराई गई.

इस जांच में जिला अस्पताल में संविदा पर काम कर रहे डॉक्टर शील वर्मा और वार्ड बॉय मयंक को जांच में दोषी माना गया, जिसपर सीएमओ ने डॉक्टर शील वर्मा के खिलाफ शासन को सेवा समाप्त करने की संस्तुति भेज दी. वहीं वार्ड बॉय पर खुद एक्शन लिया और उसकी सेवा समाप्त कर दी गई.

Advertisement

इस मामले में पीड़ित महिला की बेटी ने कहा कि मां का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था जिसे टीबी थी, जिसकी जांच में मां को एचआईवी होने का पता चला. मां को अस्पताल लेकर आए. पहले स्ट्रेचर और एम्बुलेंस नहीं मिली, फिर घंटे भर बाद दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement