नोएडा के बाद अब गाजियाबाद की सोसाइटी में दबंगई, शख्स ने की लोगों के साथ मारपीट

नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी के बाद अब गाजियाबाद के एक सोसाइटी में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दबंग ने अपने साथियों के साथ सोसाइटी के लोगों के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की तहकीकात की जा रही है.

Advertisement
दबंग ने सोसाइटी के लोगों के साथ की मारपीट दबंग ने सोसाइटी के लोगों के साथ की मारपीट

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के बाद अब पड़ोसी जिले गाजियाबाद की एक सोसाइटी में मारपीट का मामला सामने आया है. गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक निजी सोसायटी में दबंगों द्वारा सोसाइटी के लोगों के साथ मारपीट की गई. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद भी हो गया.

गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में एक सोसाइटी के ही रहने वाले ओम प्रकाश और उसके साथियों ने सोसाइटी में ही रहने वाले अन्य लोगों के साथ मारपीट की. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस दौरान ओम प्रकाश ने अपने लाइसेंसी हथियार का भी इस्तेमाल किया और लोगों से मारपीट करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए.

Advertisement

पूरा मामला सोसाइटी के इलेक्शन ऑफिसर के साथ हुई अभद्रता से शुरू हुआ, जब ओमप्रकाश और उसके साथी इलेक्शन ऑफिसर से अभद्रता कर रहे थे, तभी सोसाइटी के अन्य लोग इसका विरोध करने लगे. फिर ओम प्रकाश और उसके साथी सोसाइटी में ही रहने वाले लोगों से भिड़ गए, जिसके बाद हाथापाई और धक्का-मुक्की की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई.

इस घटना में कुछ लोगो को चोटें भी पहुंची है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मुख्य अभियुक्त ओमप्रकाश समेत अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी पुलिस द्वारा अन्य सभी पहलुओं पर जांच की जा रही हैं. पुलिस द्वारा जांच के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की बात की जा रही है.

इससे पहले नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला काफी तूल पकड़ लिया था. बाद में श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया गया और उसके अवैध अतिक्रमण पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement