प्रयागराज में वॉलंटियर तो लखनऊ में ड्रोन से निगरानी... जुमे को देखते हुए UP में कैसी रहेगी सुरक्षा?

कल होने वाली जुमे की नमाज से पहले आगरा, मथुरा, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है. लखनऊ में ड्रोन से निगरानी की भी तैयारी है. पूरे लखनऊ को 37 सेक्टर में बांटा गया है.

Advertisement
प्रयागराज में RAF तैनात प्रयागराज में RAF तैनात

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • यूपी के हर शहरों में पुलिस का फ्लैग मार्च जारी
  • लखनऊ को 37 सेक्टर में बांटा गया

कल शुक्रवार है और उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है. हिंसा की आशंका को देखते हुए लखनऊ, प्रयागराज, बरेली समेत कई शहरों में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ में 61 संवेदनशील लोकेशन की शिनाख्त की गई है. साथ ही भीड़भाड़ वाली 70 मस्जिदों पर खास नजर रखी जा रही है. 

लखनऊ में ड्रोन से निगरानी की भी तैयारी है. पूरे लखनऊ को 37 सेक्टर में बांटा गया है. छतों पर ईंट-पत्थर पाए जाने पर मकान मालिक पर सीधे एक्शन होगा. वहीं प्रयागराज में अमन चैन कायम रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की है, जिसके बाद यह तय हुआ है कि इस बार नमाज से पहले मस्जिदों में वॉलिंटियर लगेंगे.

Advertisement

मस्जिदों में लगेंगे वॉलिंटियर

प्रयागराज के मस्जिदों में लगाए जाने वाले वॉलिंटियर नमाज में जाएंगे और नजर बनाकर रखेंगे, थोड़ी भी गड़बड़ी होने पर पुलिस को सूचना देंगे. वॉलिंटियर इस बात का ध्यान रखेंगे कि नमाजियों की आड़ में अराजकतत्व मस्जिदों में न जाने पाएं. उधर हिंसा के आरोपियों पर अदालत का रूख भी बेहद सख्त है.

प्रयागराज जिला कोर्ट ने पत्थरबाजी के सात और आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. जिला अदालत अब तक 21 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है. अदालत ने कहा है आरोप गंभीर प्रकृति के अपराध के हैं इसलिए जमानत का आधार नहीं बनता. इसके साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण भी आरोपियों की संपत्ति का लेखा-जोखा बना रहा है.

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी की अपील

यूपी में अच्छी बात ये हो रही है कि मुस्लिम धर्मगुरू अमन-चैन कायम करने के अभियान में सहयोग कर रहे हैं. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है कि लोग शांति बनाए रखें. सहारनपुर में आने वाले जुमे से पहले जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद अरशद ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील कर कहा कि जुमे की नमाज़ अदा करें और अपने घर जाएं.

Advertisement

जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद अरशद ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद आप अपने काम पर लगें, कोई काम ऐसा ना करें जो शरीयत व क़ानून के खिलाफ हो, यह हम सब की ज़िम्मेदारी है कि समाज में अमन कायम रखें, जो क़ुरान-हदीस कहता है और जो क़ानून कहता है, उस पर अमल करें, किसी के बहकावे में मत आएं.

बरेली में अब 19 तारीख को होगा प्रदर्शन

बरेली में भी पुलिस ने सख्त इंतेजाम किया है. दरअसल मौलाना तौकीर राज ने शुक्रवार को प्रदर्शन का ऐलान किया था. हालांकि उनका प्रदर्शन अब 19 तारीख यानी रविवार को होगा. इस बीच बरेली जोन के एडीजी राज कुमार ने 17 जून को इस्लामिया मैदान में प्रदर्शन में लोगों से शामिल न होने की अपील है. 

एडीजी राज कुमार ने कहा कि प्रदर्शन में शामिल होने वालों के खिलाफ की कड़ी कानूनी कार्रवाई जाएगी, बरेली जोन में धारा 144 लागू है और प्रदर्शन की परमिशन न है. प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों के शामिल होने की सूचना पर एडीजी राज कुमार ने कहा कि हम जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई करेंगे.

हर शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च

इसके अलावा आगरा, मथुरा, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. यूपी पुलिस का कहना है कि पूरे प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर चौकसी बरती जा रही है, अराजक तत्वों की पहले से शिनाख्त की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement