रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी आदित्यनाथ का तोहफा, मुफ्त में कर सकेंगी बस में सफर

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि 14 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 15 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी रोडवेज बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त सेवा प्रदान की जाएगी.

Advertisement
सीएम योगी(फाइल फोटो) सीएम योगी(फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया है. यूपी परिवहन विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद से पिछले दो सालों से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बस सफर मुफ्त होता है.

इस फैसले पर अधिक जानकारी देते हुए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि 14 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 15 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी रोडवेज बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त सेवा दी जाएगी.

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए 13 से 18 अगस्त के बीच दिल्ली, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी आदि शहरों में अतिरिक्त बस सेवाएं लगाने जाने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्य के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सभी रोडवेज अफसरों को रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष व्यवस्था के लिए तत्काल तैयार रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने बसों के साफ-सुथरे करने का भी निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement