समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार की शाम चार्टर्ड प्लेन से सैफई हवाई पट्टी पहुंचे. अखिलेश के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सैफई हवाई पट्टी पर मौजूद थे. अखिलेश यादव ने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया. सपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनमें नया जोश भरा. अखिलेश ने सपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की.
अखिलेश यादव की सैफई में अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ मुलाकात के भी चर्चे हैं. सपा के कार्यकर्ताओं में भी ये सुगबुगाहट है कि अखिलेश यादव की शिवपाल के साथ मीटिंग हो सकती है. बताया जा रहा है कि गैर जनपदों से भी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बुलाया गया है.
अखिलेश यादव ने सपा के एक कार्यक्रम की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं जिसमें एक बच्चा अपने साथी की पीठ पर खड़े होकर कार्यक्रम देखने की कोशिश करता नजर आ रहा है. अखिलेश ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज समाजवादियों के कार्यक्रम में मंच की एक झलक पाने के लिए ये है बच्चों का एक अद्भुत प्रयास. उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसे संकल्पित भविष्य से ही नव उत्तर प्रदेश का निर्माण होगा.
आगरा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव
वहीं, शिवपाल सिंह यादव जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मुलाकात करने आगरा सेंट्रल पहुंचे. शिवपाल ने आरोप लगाया कि जेल में शोषण हो रहा है. जेल में बंदियों को उपचार भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि इस समय ब्राह्मणों को लेकर चर्चा हो रही है लेकिन जेल में बंद दो ब्राह्मण विधायकों से मिलने कोई नहीं आया.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ब्राह्मणों से मिलने हम ही आए. हम समाजवादी लोग सभी वर्गों का ध्यान रखते हैं. शिवपाल सिंह यादव से जब सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया. शिवपाल ने कहा कि जल्द ही प्रसपा की रथ यात्रा की शुरुआत होगी. गौरतलब है कि शिवपाल की पार्टी की रथ यात्रा सैफई से शुरू होनी है जिसके लिए रथ तैयार है.
(अमित तिवारी का इनपुट)
aajtak.in