यूपी: गौतमबुद्धनगर में कोरोना से पहली मौत, 60 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

पहले कोरोना संक्रमित मरीज को नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बाद में मरीज को मेट्रो अस्पताल से ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भेज दिया गया था.

Advertisement
एक बुजुर्ग ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार तड़के दम तोड़ दिया (फाइल फोटो-PTI) एक बुजुर्ग ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार तड़के दम तोड़ दिया (फाइल फोटो-PTI)

अरविंद ओझा

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

  • राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बुजुर्ग की मौत
  • नोएडा के सेक्टर 22 का रहने वाला था बुजुर्ग

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण से आज पहली मौत हुई है. कोरोना से संक्रमित एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार तड़के 3 बजे दम तोड़ दिया.

पहले इस कोरोना संक्रमित मरीज को नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बाद में इस मरीज को मेट्रो अस्पताल से ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भेज दिया गया था. बताया जा रहा है कि कोरोना से जिस शख्स की मौत हुई वह नोएडा के सेक्टर 22 का रहने वाला था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौतमबुद्ध नगर ज़िले में कोरोना पॉजिटव मरीज़ की यह पहली मौत है. अब मृतक के परिजनों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. बताया जा रहा है मरने वाले बुजुर्ग के दोनों बेटे लखनऊ में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बहरहाल, गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 202 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 109 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 93 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement