लखनऊ में CM योगी के कार्यालय के 5वीं मंजिल पर लगी आग, कई डिवाइस जले

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग कार्यालय भवन की पांचवीं मंजिल पर स्थित कंप्यूटर सर्वर रूम में लगी.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय

अजीत तिवारी

  • लखनऊ,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित कार्यालय भवन में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग कार्यालय भवन की पांचवीं मंजिल पर स्थित कंप्यूटर सर्वर रूम में लगी. बताते चलें कि लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कार्यालय हाई सिक्योरिटी में है.

Advertisement

आग लगने की घटना से वहां सुरक्षा में लगे जवान घबरा गए, क्योंकि कुछ ही देर में सीएम को वहां आना था. हालांकि, दमकल की गाड़ियों के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

सीएम के इस कार्यालय भवन में अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय भी हैं. अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण कुछ इलेक्ट्रॉनिक संपत्तियों का नुकसान हुआ है. हालांकि, पहली नजर में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.

हाल ही में हाइप्रोफाइल लाल बहादुर शास्त्री भवन यानी उत्तर प्रदेश सचिवालय को भगवा रंग से रंगा गया था. यहीं पर फरवरी में लखनऊ में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी के लिए दो दर्जन से अधिक अधिकारी जुटे हुए हैं. इसमें औद्योगिक विकास, उद्योग बंधु, नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement