सावन के महीने में शिव भजन 'हर-हर शंभू' गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज की असल कहानी क्या है? उसके यू-ट्यूब की तरक्की और भजन पर उलेमाओं के रिएक्शन के बाद हर कोई पूछ रहा है, लेकिन सवाल सिर्फ यही नहीं है. हर कोई जानना चाहता है कि फरमानी कैसे वह यू-ट्यूब सिंगर बन गई? और उसकी तरक्की के साथ पीछे किसका हाथ है?
दरअसल, फरमानी नाज की कहानी में सबसे अहम कड़ी हैं राहुल मुलहेड़ा. मेरठ के गांव मुलहेड़ा के रहने वाले राहुल ने 2017 में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था. इस यूट्यूब चैनल को शुरू करने का मकसद गांवों की प्रतिभाओं को एक वैश्विक मंच देना था. दो साल में ही राहुल के यूट्यूब चैनल ने खूब तरक्की कर ली और उसके 8 लाख सब्रस्क्राइबर हो गए.
कहानी शुरू होती है...
बात 2019 की है. राहुल गांवों की प्रतिभाओं को मंच दिया करता था. उसकी टीम में भूरा ढोलक भी था. इसी भूरा ढोलक की चाची की बेटी फरमानी नाज है. 2019 में फरमानी नाज को उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू किया था. 2019 में फरमानी ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाक और मुंह का छेद एक था.
बेटे को देखकर ससुरालवाले भड़क गए थे और फरमानी नाज को टॉर्चर कर रहे थे. टॉर्चर बढ़ता देख फरमानी अपने एक महीने के बेटे को लेकर मायके आ गई थी. मायके की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी. शुरुआत में उसने अपने कुछ जेवर बेचकर बेटे का पेट पालने की कोशिश की, लेकिन कुछ महीनों में बेटे के दूध के लिए भी पैसा नहीं बचा.
इस बीच भूरा ढोलक ने फरमानी नाज को गुनगुनाते सुना और उसे यूट्यूब चैनल के लिए गाने का प्रस्ताव दिया. इस पर फरमानी की मां ने राहुल मुलहेड़ा से मुलाकात की. फरमानी की मां ने राहुल से कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है, ऐसे में मेरी बेटी फ्री में वीडियो नहीं बना पाएगी. इसके बाद राहुल मुलहेड़ा ने फरमानी को सैलरी देने का प्रस्ताव दिया.
फरमानी को 25 हजार/महीने की सैलरी का ऑफर
Aajtak.in से बात करते हुए राहुल मुलहेड़ा ने कहा कि मैंने बिना गाना रिकॉर्ड किए ही फरमानी को 25 हजार रुपये प्रति महीने की सैलरी का ऑफर दिया, साथ ही बच्चे के इलाज का पूरा खर्च और बच्चे के दूध का अलग से पैसा देने का वादा किया. इसके बाद फरमानी नाज का एक गाना रिकॉर्ड किया गया.
राहुल मुलहेड़ा ने कहा कि फरमानी का पहला गाना चूल्हे पर रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो को तीन दिन में 10 मिलियन व्यू मिला था. इसके बाद एक के बाद कई गाने हमने रिकॉर्ड किए और फरमानी नाज पॉपुलर होती चली गई. 2020 में राहुल ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम ही फरमानी नाज सिंगर कर दिया.
कुमार सानू के साथ पहला बॉलीवुड गाना गाया
राहुल मुलहेड़ा ने बताया कि 2020 में फरमानी नाज मुंबई में कुमार सानू के साथ एक बॉलीवुड सॉन्ग गाने गई, जिसके लिए उसे 45 हजार रुपये मिले. 2020 में इंडियन ऑइडल का ऑडिशन दिया और उसी वक्त गोल्डन टिकट मिल गया, लेकिन ऐन वक्त पर बेटे का इलाज शुरू हो गया, जिस वजह से वह मुंबई नहीं जा पाई.
राहुल मुलहेड़ा ने बताया कि फरमानी के बेटे का इलाज स्माइल फाउंडेशन ने आनंद हॉस्पिटल में फ्री में करवाया था. बच्चे के इलाज के बाद फरमानी की जिंदगी में खुशहाली आ गई और राहुल ने उसकी सैलरी बढ़ाकर 35 हजार कर दी. इसी दौरान राहुल ने नाज भक्ति, नाज नज्म और नाज म्यूजिक नाम से तीन और यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत की.
तीन यूट्यूब चैनल में पार्टनर है फरमानी नाज
इन तीनों चैनल में राहुल, फरमानी और फरमान पार्टनर हैं और इसकी कमाई तीनों में बंटती है, जबकि अभी भी फरमानी नाज सिंगर यूट्यूब चैनल से फरमानी को 35 हजार रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलती है. राहुल ने बताया कि फरमानी के दिन अब काफी बदल गए हैं. उसने अपनी शादी के लिए गए 8 लाख के कर्ज को चुक्ता कर दिया और 3 लाख खर्च करके घर को दुरुस्त करवाया.
फिलहाल राहुल का कहना है कि फरमानी को अभी भी उसके पति ने तलाक नहीं दिया है, हम चाहते हैं कि फरमानी को इंसाफ मिले. यह है फरमानी नाज की कहानी, जिसकी तरक्की की कहानी का मजबूत पिलर राहुल मुलहेड़ा है. राहुल का कहना है कि हम भविष्य में अपने सभी यूट्यूब चैनल को बढ़ाने के लिए मेहनत करेंगे.
विशाल कसौधन