यूपी MLC चुनाव: सपा के 8 उम्मीदवार जीते, BSP के 3 और BJP-कांग्रेस के 1-1

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी के 8 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की हैं. बसपा ने अपने 3 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे जिसमें से तीनों जीते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के 1-1 प्रत्याशी को जीत मिली है.

Advertisement

अमित कुमार दुबे / अभिषेक रस्तोगी

  • लखनऊ,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी के 8 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की हैं. बसपा ने अपने 3 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे जिसमें से तीनों जीते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के 1-1 प्रत्याशी को जीत मिली है.

13 सीटों के लिए हुए चुनाव
यूपी विधान परिषद चुनाव की 13 सीटों के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में थे. 403 विधायकों ने वोटिंग की, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के 3 प्रत्याशी थे, तीनों प्रत्याशियों सुरेश कश्यप, अतर सिंह राव और दिनेश चंद्र जीते हैं.

Advertisement

उम्मीदवारों के नाम
इसके आलावा एसपी के 8 प्रत्याशी जीते हैं. समाजवादी पार्टी के बुक्कल नवाब, बलराम यादव, जगजीवन प्रसाद, रामसुंदर दास, कमलेश पाठक, सत्‍यरुद्र प्रकाश, यशवंत सिंह और रणविजय सिंह चुनाव जीते हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो प्रत्याशी मैदान में उतारे थे जिसमें से भूपेंद्र सिंह को जीत मिली है और दयाशंकर सिंह हार गए हैं. वहीं कांग्रेस के दीपक सिंह एमएलसी चुनाव जीते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement