कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के छात्र-छात्राओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान प्रतियोगियों ने तमाम बिंदुओं पर अपना पक्ष साझा करते हुए कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है. इस पर प्रियंका गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम इस न्याय की लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं.
प्रियंका ने कहा कि सरकार कह रही है, भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ हुई है और फिर इसमें लगातार गिरफ्तारी भी हो रही है, ऐसा क्यों ? अगर भर्ती इतनी सही है तो टॉपर को क्यों गिरफ्तार करना पड़ा? प्रियंका ने कहा कि इन बच्चों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. ये राजनीति का विषय नहीं है, बल्कि उनके भविष्य का सवाल है. इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को लेनी चाहिए.चाहे परीक्षा रद्द करके या फिर पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कराकर.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज जिन छात्राओं से मैं बात कर रही थी, वे मुझे बता रहीं थीं कि एग्जाम देने के लिए 200 किलोमीटर दूर गईं, लेकिन बार-बार परीक्षा में हेर-फेर हो रहा है. नकल के मामले उठते हैं. कभी परीक्षा रद्द होती है, जो अंक आते हैं उन पर नया नियम आ जाता है. पहले कटऑफ कुछ होता है. परीक्षा के बाद कुछ हो जाता है.
महासचिव ने कहा कि मैं दिल्ली में रहती हूं, यह सोच भी नहीं सकती कि एक परीक्षा का रिजल्ट डेढ़ साल बाद आता है. उसके रिजल्ट्स आने में इतना समय क्यों लग रहा है.अगर कोई घोटाला नहीं है. कोई गड़बड़ी नहीं है तो परिणाम पहले आने चाहिए. इस तरह के तमाम सवाल हैं जो इस परीक्षा के इर्दगिर्द उठने लगे हैं.
इससे पहले सहायक शिक्षकों की भर्ती के मामले में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. यूपी में 69000 शिक्षकों की भर्ती में विवाद को प्रियंका ने घोटाला करार दिया और इसे प्रदेश का व्यापम घोटाला कहा था.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में लिखा, ‘69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उप्र का व्यापम घोटाला है. इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं. डायरियों में स्टूडेंट्स के नाम, पैसे का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ी हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना - ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों पर जुड़े हैं.
UP शिक्षक भर्ती घोटाला: टॉपर गिरफ्तार, प्रयागराज में हुई परीक्षा हो सकती है रद्द
बता दें कि व्यापम घोटाला, मध्य प्रदेश में हुआ था जो भर्ती से ही जुड़ा था. इसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है और शिवराज सरकार पर कई तरह के आरोप लगते आए हैं.
नीलांशु शुक्ला