संगम नगरी में सीएम योगी, विकास योजनाओं को दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी इलाहाबाद में हैं. सीएम योगी अशोकनगर मलिन बस्ती पहुंचे और यहां योगी ने एक बच्चे माला पहनाई.

Advertisement
इलाहाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ

मौसमी सिंह

  • इलाहाबाद ,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी इलाहाबाद में हैं. रविवार को यहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई. साथ ही सीएम योगी अशोकनगर मलिन बस्ती पहुंचे और यहां योगी ने एक बच्चे को माला पहनाई.

योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद में 4 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण किया. साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए कई डिजिटल सेवाओं को हरी झंडी दी. इन विद्युत उपकेंद्रों की लागत 936 करोड़ है. विद्युत केंद्र बनाने का काम 29 महीने में पूरा किया गया है.

Advertisement

योगी के भाषण के मुख्य बिंदू:
संगम नगर इलाहाबाद की धरती पर आध्यात्मिक ऊर्जा है.
सिर्फ 5 जिलों में नहीं, पूरे सूबे में समानता से काम होगा.
अब गांव और शहरों में महीनों के बजाय 24 घंटे में बदले जाएंगे ट्रांसफार्मर.
2018 से 24 घंटे बिजली मिलेगी.
बिजली व्यवस्था सुधारने में जनता का सहयोग जरूरी.
मोदी जी की सरकार ने गरीबों के बारे में सोचा.
पीएम मोदी ने उज्ज्वल योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया.
यूपी सरकार गरीबी रेखा के नीचे वालों को मुफ्त कनेक्शन देगी.

योगी आदित्यनाथ मलिन बस्ती में भी गए. वहीं कार्यक्रम में उनके साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, राजेन्द्र प्रताप सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे.

अर्द्धकुंभ तैयारियों की समीक्षा
सीएम योगी के संगम नगरी दौरे की लिस्ट में अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा भी शामिल है. इसके लिए सीएम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही इलाहाबाद मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे. शाम 5.15 बजे सीएम लखनऊ के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement