यूपी के सीएम का अपशब्द कहते वायरल वीडियो फेक, अमिताभ ठाकुर ने की थी शिकायत

यूपी के सीएम के इस कथित वीडियो की पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर जांच की मांग की थी. शासन ने इस वीडियो को फेक बताया था. अब हजरतगंज कोतवाली की पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में इस वीडियो को फेक बताया है.

Advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • हजरतगंज पुलिस ने की वीडियो की जांच
  • अमिताभ ठाकुर ने की कार्रवाई की मांग

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ था. यूपी के सीएम के इस कथित वीडियो की पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर जांच की मांग की थी. शासन ने इस वीडियो को फेक बताया था. अब हजरतगंज कोतवाली की पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में इस वीडियो को फेक बताया है.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर की जांच में हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दे दी है. हजरतगंज कोतवाली पुलिस के मुताबिक वीडियो फेक था. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी ने भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस वीडियो को फेक पाया है. इसकी जानकारी लखनऊ पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज में जारी कर दी गई है.

गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को शिकायत भेज कर कहा था कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के 0.08 मिनट के कथित वीडियो में उनके स्तर से अपशब्द कहते देखा गया था, जिसके बारे में कई लोगों ने कहा कि यह एक फेक और डॉक्टरेड वीडियो है. अमिताभ ठाकुर ने इस वीडियो की जांच कराकर फेक पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की थी.

Advertisement

अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर ने अपनी जांच में कहा कि यह वीडियो फेक पाया गया है. इस संबंध में गंभीरता से जांच और छानबीन हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक थाने पर इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर को जल्द जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement