उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अचानक पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. आनन-फ़ानन में आलाधिकारी डीजीपी से लेकर कप्तान सब पुलिस लाइन पहुंचे. सीएम ने पुलिस लाइन पहुंच कर वहां साफ़-सफ़ाई के निर्देश दिए और निर्माणाधीन बिल्डिंग को जल्द से जल्द बनवाने के लिए कहा.
घोड़ों को खिलाया गुड़...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के घोडों के अस्तबल का भी निरीक्षण किया और अपने सामने घोड़ों को गुड भी खिलवाया. उन्होंने घोड़ों की नस्लों के बारे में जाना और अफसरों से ख़ास देखरेख करने कहा.
45 मिनट रुके रहे सीएम...
सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग 45 मिनट तक पुलिस लाइन में रुके रहे. उन्होंने सभी पुलिस के अधिकारियों को साफ़-सफ़ाई और निर्माण के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों से खान-पान के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह तथा आईजी जोन सुजीत पाण्डेय व एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी मौके पर मौजूद रहे.
गौरतलब है कि पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को अच्छी सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया था. इस निरीक्षण को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है.
गंदगी देख हुए नाराज...
सीएम योगी औचक निरिक्षण के दौरान गंदगी देख नाराज हो गए. उन्होंने मौजूद अधिकारियों से सफाई न होने का कारण पूछा तो अधिकारी कुछ बोल नहीं सके. इस पर योगी ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
आदित्य बिड़वई / कुमार अभिषेक