UP: सपा के गढ़ सहसवान में कल गरजेंगे योगी, बदायूं को देंगे सौगात

CM Yogi Adityanath Sahaswan rally: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का गढ़ रही बदायूं की सहसवान सीट (Sahaswan Vidhan Sabha Seat ) पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ की मंगलवार को रैली होगी. यहां सीएम योगी 770 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे. 1996 में मुलायम सिंह यादव ने भी सहसवान से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ उन सभी जगह रैलियां कर रहे हैं, जहां बीजेपी कमजोर है.

Advertisement
सीएम योगी आदित्‍यनाथ (PTI) सीएम योगी आदित्‍यनाथ (PTI)

अंकुर चतुर्वेदी

  • सहसवान ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 2012 में बीजेपी की सबसे चर्चित सीट रही है सहसवान
  • बदायूं के लिए 770 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे शिलान्‍यास
  • सहसवान से मुलायम सिंह यादव भी लड़ चुके हैं चुनाव

CM Yogi Adityanath Sahaswan Rally News: योगी आदित्यनाथ उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की उन सभी सीटों पर जनसभा कर रहे हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) कमजोर है. बदायूं (Badaun) की 6 विधान सभा सीटों में से 5 इस समय बीजेपी के खाते में है, लेकिन सहसवान पर सपा का कब्‍जा रहा.  यही वजह है कि अब सीएम योगी उन सभी जगह अपनी रैलियां अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कर रहे हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 770 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का बदायूं में शिलान्‍यास करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के बदायूं जिले के अध्‍यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि ये कार्यक्रम केवल सहसवान विधान सभा के लोगों के लिए ही है. पार्टी के कार्यकर्ता बूथ तक जा रहे हैं. शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियां हरेक बूथ से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने में नियुक्‍त किए हैं. 

समाजवादी पार्टी का अभेद्य किला रहा सहसवान 
सहसवान समाजवादी पार्टी का अभेद्य किला है. 1993 से सपा का इस सीट पर दबदबा रहा है. 2007 के विधान सभा चुनाव में सपा के ओमकार सिंह यादव को बाहुबली डीपी यादव ने 109 वोटों के मामूली से अंतर से हराया था. ओमकार सिंह यादव 1991 में पहली बार जनता दल से विधायक बने. 1993 में सपा के मीर मजहर अली ने ओमकार सिंह को चुनाव हराया. ओमकार सिंह इसके बाद सपा मे आ गए और 1997, 2002, 2012, 2017 में सपा से विधायक बने.

Advertisement

1996 में मुलायम सिंह यादव ने भी सहसवान से चुनाव लड़ा और बीजेपी के महेश चंद्र गुप्ता से 54, 159 के भारी अंतर से जीता. 1996 से अभी तक बीजेपी कभी इस सीट पर दूसरे पायदान पर भी नहीं रही. महेश चंद्र गुप्ता वर्तमान में बदायूं सदर सीट से विधायक है और नगर विकास राज्य मंत्री हैं.  

सहसवान सीट से बीजेपी ने उतारा था एकमात्र मुस्लिम कैंडिडेट 
सहसवान सीट यादव और मुस्लिम बाहुल्य सीट है.  2012 में बीजेपी ने सहसवान से मुस्लिम प्रत्याशी उतारा था.  बीजेपी के शकील आलम सैफी को मात्र 1℅ (2238)वोट मिले. लेकिन उत्तर प्रदेश में  बीजेपी से अकेले मुस्लिम प्रत्याशी होने की वजह से सैफी मीडिया की सुर्खियों मे रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement