CM Yogi Adityanath Sahaswan rally Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बदायूं (Badaun ) के सहसवान (Sahaswan) पहुंचे जहां उन्होंने 1328 करोड़ रुपये की 359 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सहसवान में उन्होंने प्रमोद इंटर कॉलेज से एक जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 के पहले केंद्र सरकार द्वारा कोई सर्वे कराया जाता था तो उसमें उत्तर प्रदेश देश में फिसड्डी नंबर पर रहता था. आज जब कोई सर्वे आता है तो उत्तर प्रदेश फर्स्ट या सेकेंड नंबर पर रहता है. समाजवादी पार्टी की सरकार पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था. कोई व्यापारी पूंजी निवेश को तैयार नही था, क्योंकि पूंजी के साथ-साथ उसको जान का भी खतरा था.
महिलाओं पर हमेशा अत्याचार हो रहे थे और मुख्यमंत्री का परिवार अवैध वसूली में लगा था गुंडे माफिया सरकार पर हावी थे. अगर दंगाइयों के खिलाफ कोई आवाज़ उठाता था तो उसे झूठे मुकद्दमों में जेल भेज दिया जाता था. कुल मिलाकर अखिलेश सरकार के शासन की कमियां सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाईं.
इसके बाद उन्होंने रैली में बीजेपी के शासन में यूपी में हुए कार्यों का सिलसिलेवार तरीके से ब्योरा दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि साढ़े चार साल में आपने हर वर्ष दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज सब शांति से मनाए. सीएम बोले, 'पहले कोरोना नही था, लेकिन दंगे होते थे.
गुंडे माफियाओं की फौज थी हर तरफ हाहाकार था'. कहा- हमने महिला पुलिस की भर्ती कराई, 86 हजार किसानों का कर्जा माफ किया. अवैध बूचड़खानों को बंद किया. विपक्ष को कटघरे में खड़े करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के समय विपक्ष होम आइसोलेशन में चला गया. उन्होंने कहा ये लोग ट्विटर पर जवाब देते थे, चुनाव में आप लीग भी ट्विटर पर जवाब देना.
दंगों को लेकर साधा निशाना
सहसवान की इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की याद करिए समाजवादी पार्टी की सरकार 2012 में आई थी, उनकी सरकार में सबसे पहले कोसीकला का दंगा, फिर बरेली में दंगा, लखनऊ में दंगा, मुज्जफरनगर में दंगा, कानपुर में दंगा हुआ, ऐसा कोई जनपद नहीं बचा जहां दंगा ना हुआ हो.
जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई थी तो उन्होंने गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया. बल्कि श्री राम जन्म भूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का काम किया था. आतंकवादियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर करके सम्मानित किया जाता था. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर करारा हमला बोलते हुए योगी ने कहा प्रदेश में जब भी सरकारी नौकरियां निकलते थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए निकल पड़ता था. लेकिन मेरे लिए 25 करोड़ की आबादी ही मेरा परिवार है.
अंकुर चतुर्वेदी