ब्लड कैंसर से पीड़ित आईआईटी छात्र को CM योगी आदित्यनाथ ने दिए 10 लाख रुपये

सीएम योगी को छात्र की बीमारी के बारे में जानकारी सोशल मीडिया से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने खुद परिवार से संपर्क कर उन्हें आर्थिक मदद दी. लखीमपुर के वनकर्मी अशोक कुमार दीक्षित का इकलौता बेटा आशीष कुमार दीक्षित पढ़ाई-लिखाई में बेहद मेधावी है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कुमार अभिषेक / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • CM योगी ने की आईआईटी छात्र की मदद
  • ब्लड कैंसर के इलाज के लिए दिए 10 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित आईआईटी के एक शोध छात्र को 10 लाख रुपये की मदद दी है. सीएम योगी ने पीजीआई को छात्र के बेहतर इलाज और हरसंभव मदद करने का आदेश दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छात्र के बारे में जानकारी सोशल मीडिया से मिली थी. 

दरअसल शोध छात्र आशीष दीक्षित ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित है. सीएम योगी ने मानवीय पहल करते हुए आशीष दीक्षित की मदद के लिए नियमों में रियायत दी. पिता के सरकारी सेवा में होने और स्कॉलरशिप मिलने के कारण सरकारी मदद मिलने में अड़चन आ रही थी.

Advertisement

सोशल मीडिया से मिली जानकारी

सीएम योगी को छात्र की बीमारी के बारे में जानकारी सोशल मीडिया से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने खुद परिवार से संपर्क कर उन्हें आर्थिक मदद दी. लखीमपुर के वनकर्मी अशोक कुमार दीक्षित का इकलौता बेटा आशीष कुमार दीक्षित पढ़ाई-लिखाई में बेहद मेधावी है. उसका पीजीआई में इलाज चल रहा है. आईआईटी रूड़की के शोध छात्र आशीष दीक्षित की मदद के लिए संस्थान के छात्रों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया था. 

21 सितंबर को उद्योग बंधुओं की बैठक

वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को उद्योग बंधुओं की बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निवेशकों और औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से उनकी समस्याएं सुनेंगे. बैठक में एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुख्य सचिव समेत सभी डीएम और जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त भी जुड़ेंगे. लंबे वक्त के बाद हो रही इस बैठक में निवेश बढ़ाने, निवेशकों को सहूलियत देने और प्रदेश की औद्योगिक विकास में उद्योग बंधु की भूमिका पर चर्चा होगी.
 
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस को अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान के तहत कुछ सुधार को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिए थे. इसके बाद उद्योग बंधुओं के साथ बैठक में सीएम योगी उनकी बात सुनेंगे.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement