यूपी पुलिस में महिला कर्मियों की भागीदारी तीन गुना बढ़ी है: योगी आदित्यनाथ

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है. पुलिस बल में महिला कर्मियों की भागीदारी तीन गुना बढ़ी है.

Advertisement
वर्चुअल मीटिंग में योगी आदित्यनाथ. वर्चुअल मीटिंग में योगी आदित्यनाथ.

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • योगी ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की
  • प्रकोष्ठों की भूमिका को CM योगी ने सराहा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को वर्चुअल मीटिंग की. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों एवं उद्देश्यों को सार्थक बनाने में महानगर एवं जिला स्तर पर कार्य कर रहे विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठ का योगदान है. साथ ही सरकार के कार्यों का उल्लेख करने एवं समाज तक इसे पहुंचाने में भी उनकी सार्थक भूमिका है. योगी आदित्यनाथ ने अपील की कि हम सभी कार्यकर्ता जनता को साथ लेकर इस राष्ट्र निर्माण एवं उत्तर प्रदेश के नवनिर्माण में योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ें.
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की पुनर्स्थापना में उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को समाज तक पहुंचाने एवं समाज की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में विभिन्न मोर्चो एवं प्रकोष्ठों का योगदान महत्वपूर्ण है, जो शासन और समाज को जोड़ने में महती भूमिका निभाता है.

Advertisement

महिला मोर्चा शासन को समाज की महिलाओं को जोड़ने में, शिक्षा प्रकोष्ठ शिक्षकों को जोड़ने में, चिकित्सा प्रकोष्ठ चिकित्सकों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह प्रकोष्ठ विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर समाज में आर्थिक स्वावलम्बन को बढ़ाने और समाज के सभी वर्गो को आपस में जोड़ने तथा सरकार के सकारात्मक कार्यो का उल्लेख करते हुए मीडिया, सोषल मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी संगठनों के साथ मिलकर कार्य करके सरकार की विभिन्न योजनाओं से समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य करती है.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पोषण मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयंसेवी समूह द्वारा लोगों को पोषण सम्बन्धी जागरूकता फैलाने का कार्य महिला मोर्चा द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं महिला स्वावलम्बन की दिशा में एक सकरात्मक प्रयास रहा है. किसानों के लिए किसान मोर्चा कृषि कार्य के उत्थान एवं किसानों के उनके फसलों के उत्पादन का उचित मूल्य मिले, इस दिशा में सरकार काम कर रही है, जिसका प्रतिफल पिपराइच की बन्द चीनी मिल का फिर से प्रारम्भ होना है. किसानों को खाद आपूर्ति की सुविधा सरलता से प्राप्त हो, इस दिशा में गोरखपुर का फर्टिलाइजर खाद कारखाना एक सकरात्मक प्रयास के रूप में हम सब के सामने एक उदाहरण है.

Advertisement

प्रदेश सरकार द्वारा पांच लाख युवाओं को नौकरी, युवाओं को तकनीकी के साथ जोड़ने के उद्देश्य से कौशल विकास की योजनायें, अनुसूचित छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा की सुविधा प्राप्त हो सके. वृद्धजनों के लिए वृद्धावस्था पेंशन, 15 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था, सैनिकों के सम्मान एवं उनके परिवार की सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार सफल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement