AIMIM के नेता शौकत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज, साधु-संतों और महिलाओं पर की थी अभद्र टिप्पणी

दूसरे धर्म, साधु-संतों और महिलाओं पर तंज वाले शौकत अली के बयान से बवाल मच गया है. उनकी विवादित टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है. शौकत अली पर IPC की धारा 153A,295A और 188 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. संभल कोतवाली में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अक्षित अग्रवाल की तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
शौकत अली शौकत अली

aajtak.in

  • संभल,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली अपने ताजा विवादित बयान के चलते मुसीबत में पड़ गए हैं.

दूसरे धर्म, साधु संतों और महिलाओं पर तंज वाले शौकत अली के बयान से बवाल मच गया है. उनकी विवादित टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है. शौकत अली पर IPC की धारा 153A,295A और 188 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. संभल कोतवाली में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अक्षित अग्रवाल की तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

क्या कहा था शौकत अली ने?

AIMIM के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने संभल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि हम तीन शादियां करते हैं. अगर हम तीन शादियां करते भी हैं तो तीनों पत्नियों को समाज में इज्जत भी दिलाते हैं. वहीं दूसरे धर्म पर तंज करते हुए शौकत अली ने कहा कि लेकिन तुम लोग एक शादी करके तीन अन्य महिलाओं से संबंध रखते हो. न तो पत्नी को ही इज्जत देते हो, न उन अन्य महिलाओं को. उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी पत्नियों को रखते हैं, इज्जत देते हैं और राशन कार्ड में अपने सभी बच्चों के नाम भी डलवाते हैं.

इसके अलावा उन्होंने साधु-संतों पर भी बेहद अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद से वे मुसीबत में घिरे नजर आ रहे हैं. वहीं हिजाब बैन पर शौकत अली ने कहा था कि देश में किसे क्या पहनना है, यह संविधान तय करेगा न कि हिंदुत्व. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसे मुद्दे उठाकर देश को तोड़ने का काम कर रही है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा था कि मदरसा, लिंचिंग, वक्फ और हिजाब जैसे मुद्दे इसलिए उठाए जा रहे हैं क्योंकि हमें टारगेट करना ज्यादा आसान है. एआईएमआईएम के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि जब भी भारतीय जनता पार्टी कमजोर होती है, तब वह मुसलमानों का मुद्दा उठा देती है.

इनपुट- अभिनव मिश्रा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement