उत्तर प्रदेश के आगरा में तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुसीबतें बढ़ गई हैं. आगरा में तिरंगा यात्रा निकालने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 467 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 17 लोग नामजद हैं, जबकि 450 लोग अज्ञात हैं.
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य में राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है. इसी के तहत आगरा में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
महामारी अधिनियम के तहत केस
सिसोदिया की तिरंगा यात्रा जीआइसी मैदान से शहीद स्मारक तक निकाली गई थी. बताया जा रहा है कि इसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था. ऐसे में महामारी अधिनियम के तहत इन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आगरा के थाना लोहामंडी में यह केस दर्ज हुआ है.
14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालेगी आप
राज्यसभा संसाद संजय सिंह ने तिरंगा यात्रा के दौरान कहा था कि 14 सितंबर को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. संजय सिंह ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा के जरिए आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता को भाजपा के कथित राष्ट्रवाद और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रवाद के बारे में बताएगी.
अरविंद ओझा