सहारनपुर जाएंगी मायावती, खोई जमीन फिर से हासिल करने की कोशिश

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती मंगलवार को जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे सहारनपुर के दौरे पर हैं. मायवती यहां दलित पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगी.

Advertisement
बसपा सुप्रीमो मायावती बसपा सुप्रीमो मायावती

जावेद अख़्तर / कुमार अभिषेक

  • सहारनपुर ,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती मंगलवार को जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे सहारनपुर के दौरे पर हैं. मायावती यहां दलित पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगी.

इससे पहले मायावती ने यूपी की बीजेपी सरकार पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार दलितों और अल्पसंख्यों की विरोधी है. मायावती ने सहारनपुर की घटना को दलितों पर अत्याचार के उदाहरण के तौर पर बताया.

Advertisement

योगी सरकार पर कार्रवाई न करने का आरोप
बसपा सुप्रीमो ने सहारनपुर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी घेरा. मायावती ने कहा कि सहारनपुर घटना में प्रदेश सरकार ने कार्रवाई नहीं की.

प्रशासन पर आरोप
मायावती ने कहा कि मुझे इलाके में हेलीकॉप्टर से जाने की परमिशन नहीं दी गई. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ितों की योगी सरकार में दलित पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार विफल हो गई है और समाज का कमजोर तबका नाराज है.

क्या है मामला?
सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में महाराणा प्रताप शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. जिसके बाद विशेष जाति पर दलितों के साथ अत्याचार करने और उनके घर जलाने का मामला सामने आया था. फिलहाल इलाके में हालात नाजुक बने हुए हैं.

Advertisement

दिल्ली में प्रदर्शन
इस मामले में भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद बीते रविवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर प्रदर्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement