प्रयागराज: क्रिकेट खेलते समय तीसरी मंजिल पर गई बॉल, लेने पहुंचे छात्र की गिरकर मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में क्रिकेट खेलते समय तीसरी मंजिल पर गई बॉल लाने गए 15 साल के छात्र की गिरकर मौत हो गई. मृतक परिवार का इकलौता चिराग था. उसके नीचे गिरते ही क्रिकेट खेलने गए उसके सभी साथी भाग कर अपने घर चले गए. घटना चौक क्षेत्र के बताशा मंडी इलाके की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

Advertisement
हर्षित वर्मा (फाइल फोटो) हर्षित वर्मा (फाइल फोटो)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकले हाईस्कूल के छात्र का खून से लथपथ शव मिला है. मृतक परिवार का इकलौता चिराग बताया जा रहा है. घटना प्रयागराज के चौक क्षेत्र में बताशा मंडी की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के चौक क्षेत्र में बताशा मंडी के निवासी रजनीश वर्मा का इकलौता पुत्र 15 साल का हर्षित वर्मा हाईस्कूल का छात्र था. हर्षित शनिवार को स्कूल से आने के बाद क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने अपने स्तर से हर संभावित जगह तलाश कर लिया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.

Advertisement

थक-हारकर हर्षित के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी और पुलिस से अपने लापता बच्चे की तलाश करने की गुहार लगाई. पुलिस ने हर्षित के दोस्तों से उसके बारे में पूछताछ की तब मामला खुला. हर्षित के दोस्तों ने ये जानकारी दी कि क्रिकेट खेलते समय बॉल राजर्षि टंडन मंडपम बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चली गई.

दोस्तों के मुताबिक हर्षित बॉल लेने गया था लेकिन वह तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई. हर्षित के दोस्तों ने बताया कि जब वह नीचे गिरा, सभी घबराकर वहां से भाग निकले. दोस्तों की बताई जगह पर जब पुलिस और हर्षित के माता-पिता पहुंचे तो वहां उसका खून से लथपथ शव पड़ा था. परिवार के इकलौते चिराग का शव देख माता-पिता की चीख निकल गई. हर्षित की मां बेहोश हो गई. 

कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी के मुताबिक, क्रिकेट खेलने गए हर्षित वर्मा का शव राजर्षि टंडन मंडपम बिल्डिंग से मिला है. दोस्तों को मुताबिक क्रिकेट खेलने के दौरान बॉल राजर्षि टंडन मंडपम बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की छत पर चली गई थी जिसे लेने के लिए वह गया था. इस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के कुछ हिस्से पर छत नहीं है और खुले हिस्से को प्लास्टिक से कवर किया गया था.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक हर्षित का पैर जैसे ही उस प्लास्टिक पर पड़ा, वह नीचे आ गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद डरे-सहमें उसके अन्य साथी भागकर अपने-अपने घर चले गए. पुलिस ने हर्षित का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement