'JNU में कोई जिन्ना पैदा होगा तो उसे वहीं दफना दिया जाएगा'

योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि जेएनयू में कोई जिन्ना पैदा नहीं होने पाएगा.

Advertisement

अमित कुमार दुबे / अनूप श्रीवास्तव

  • गोरखपुर,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

जेएनयू मुद्दे को लेकर देश की राजनीति में तूफानी भूचाल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी भी लगातार जारी है. ताजा विवादित बयान बीजेपी सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने दिया है.

जिन्ना पैदा नहीं होने देंगे: आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि जेएनयू में कोई जिन्ना पैदा नहीं होने पाएगा, पैदा होने की कोशिश की तो उसे वहीं दफ़न कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जेएनयू जैसे संस्थान को राष्ट्रद्रोह का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा.

Advertisement

कन्हैया पर आदित्यनाथ का जवाब
गोरखपुर से सांसद आदित्यनाथ ने कन्हैया मामले पर बोलते हुए कहा कि लोगों को ध्यान देना होगा कि न्यायालय ने किन शर्तों के आधार पर उन्हें जमानत दी है. वह फुल जमानत नहीं अंतरिम जमानत है. बीजेपी या सरकार का किसी के प्रति कुछ दुराग्रह नहीं है.

आजादी के नाम पर गलत काम
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का यह मतलब नहीं है कि राष्ट्र के खिलाफ साजिशों में शामिल होकर उसका महिमा मंडन करना शुरू करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement