बुलंदशहर हिंसा पर बोले BJP विधायक- 21 गायों की मौत किसी को नहीं दिखी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की घटना पर पूर्व नौकरशाहों के पत्र के जवाब में बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने भी खत लिखा है और कहा कि दो लोगों की मौत सबको दिखी, लेकिन 21 गायों की मौत किसी को नजर नहीं आई.

Advertisement
बुलंदशहर हिंसा (फाइल फोटो) बुलंदशहर हिंसा (फाइल फोटो)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर सीट से बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने बुलंदशहर में भीड़ द्वारा हिंसा मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करने वाले पूर्व नौकरशाहों की आलोचना की है. विधायक ने कहा कि नौकरशाहों को केवल दो लोगों की मौत की चिंता है, लेकिन 21 गायों की फिक्र किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि सूबे की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर मुख्यमंत्री को चुना है, ऐसे में उन्हें हटाने की अधिकार केवल जनता को है. इसके अलावा किसी को नहीं.

Advertisement

बता दें कि 80 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने बुधवार को एक खुला पत्र लिख कर राज्य सरकार पर तीन दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना तहसील में भीड़ के हिंसक हो जाने की घटना को ठीक ढंग से संभाल पाने में नाकाम होने के आरोप लगाए थे. इन अधिकरियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कट्टरवादी होने का आरोप लगाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी.

इन पूर्व अधिकारियों के जवाब में बुलंदशहर के अनूपशहर सीट से बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने भी गुरुवार को खुला पत्र लिखा. विधायक ने पत्र में कहा कि अब आप सब बुलंदशहर की घटना पर चिंतित हो. आपके कल्पनाशील दिमाग केवल दो लोगों- सुमित और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी की ही मौत देख पा रहे हैं, लेकिन 21 गाय मरीं, वो आप लोगों को नहीं दिख रहा है.

Advertisement

बीजेपी विधायक ने इंस्पेक्टर सुबोध की शहादत को नमन करते हुए लिखा है कि जब मथुरा में सपा शासन में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की हत्या हुई थी तब पूर्व नौकरशाहों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. विधायक ने संघ को जानने के लिए उसकी शाखाओं में जाने की भी सलाह दी है.

उन्होंने कहा कि जिन राजनीतिक पार्टियों ने आपसे पत्र लिखवाया है, वह आपको टिकट भी अवश्य देंगी. विधायक ने कहा है कि वह भी स्वयं सरकारी नौकर छोड़कर राजनीति के द्वारा जनता की सेवा करने आए हैं आप भी राजनीति में आकर जनसेवा करें. विधायक ने अंत में पूर्व नौकरशाहों के पत्र को निराधार बताते हुए अनेक आरोप लगाए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement