यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए योगी के आवास पर बैठक आज, उम्मीदवारों के नामों पर हो सकता है मंथन

Rajya Sabha Election In UP : सीएम आवास पर यूपी की 11 राज्यसभा सीटों के लिए आज देर शाम मंथन होगा. इस बैठक में सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह. संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में तय नामों को दिल्ली भेजा जाएगा.

Advertisement
यूपी सीएम के आवास पर बीजेपी की अहम बैठक आज (फाइल फोटो) यूपी सीएम के आवास पर बीजेपी की अहम बैठक आज (फाइल फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • 10 जून को यूपी में राज्यसभा चुनाव
  • राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों पर आज होगा मंथन

उत्तर प्रदेश में 11 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. इसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर शाम अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा होगी. 

बताया जा रहा है कि सीएम आवास पर यूपी की 11 राज्यसभा सीटों के लिए आज देर शाम मंथन होगा. इस बैठक में सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह. संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में तय नामों को दिल्ली भेजा जाएगा. इन सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन आज से 31 मई तक दाखिल किए जाएंगे.  

Advertisement

कैसा है यूपी राज्यसभा चुनाव का गणित

यूपी में 11 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इनमें से बीजेपी के 5, सपा के 3, बसपा के 2 और कांग्रेस का 1 सांसद है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीती हैं. जबकि सपा गठबंधन के पास 125 विधायक हैं.  इसके अलावा कांग्रेस के पास 2, बसपा के पास एक और राजा भईया के पास दो विधायक हैं. 

यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. ऐसे में एक सीट जीतने के लिए 37 विधायकों के वोट जरूरी हैं. बीजेपी का 11 में 7 पर जीतना तय माना जा रहा है. वहीं, सपा गठबंधन भी 3 सीटों पर आसानी से जीत सकती है. पेंच सिर्फ एक सीट पर फंसने के आसार हैं. 11वीं सीट के लिए बीजेपी और सपा के पास 14-14 अतिरिक्त विधायक बचेंगे. ऐसे में क्रॉसवोटिंग, सेंधमारी और निर्दलीय विधायकों के सहारे 11वीं सीट पर जीत हासिल की जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement