यूपी: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में 2022 का रोडमैप तय, जिला पंचायत में 65-प्लस का टारगेट

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह सोमवार को लखनऊ पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 2022 के चुनाव के रोडमैप पर मंथन करने के साथ-साथ 'सेवा ही संगठन' के मंत्र को लेकर सरकार और संगठन की सूबे की जनता से जुड़ाव को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है. 

Advertisement
बीएल संतोष और सीएम योगी आदित्यनाथ बीएल संतोष और सीएम योगी आदित्यनाथ

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • बीजेपी ने 2022 चुनाव का रोडमैप तैयार किया
  • सरकार-संगठन के साथ मंथन में जुटी बीजेपी
  • जिला पंचायत में 65 प्लस सीटें जीतने का टारगेट

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने की रणनीति पर बीजेपी ने तेजी से काम शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर कोर कमेटी के साथ बैठक की. इस दौरान 2022 के चुनाव के रोडमैप पर मंथन करने के साथ-साथ 'सेवा ही संगठन' के मंत्र को लेकर सरकार और संगठन का सूबे की जनता से जुड़ाव को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है. 

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बीएल संतोष और राधामोहन सिंह सोमवार को लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ चर्चा की. इसके बाद बीजेपी के चारों वरिष्ठ नेता निराला नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय सरस्वती कुंज पहुंचे. यहां संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल सहित कुछ पदाधिकारियों के साथ बीजेपी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के एजेंडे पर मंथन किया. 

संघ ने बीजेपी संगठन व सरकार को तालमेल के साथ आगे बढ़ने तथा धरातल पर कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद बनाते हुए 2022 की चुनावी बिसात बिछाने का मंत्र दिया है. संघ ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को पश्चिम से पूर्वांचल तक से मिल रहे फीडबैक से अवगत कराते हुए सरकार व संगठन की स्थितियां दुरुस्त करने की नसीहत दी. इसके साथ ही सरकार-संगठन में हो रहे समायोजन में विचार परिवार के कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने और पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि और अनुकंपा नियुक्ति जल्द दिलाने और कोरोना संक्रमण के बाद बदली परिस्थितियों पर मंथन हुआ.   

Advertisement


संघ पदाधिकारियों के साथ फीडबैक लेने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन  बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सीधे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित पार्टी की कोर कमेटी के साथ चार घंटे तक बैठक चली. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब तक जनहित में चलाई गईं योजनाएं और खास तौर पर कोरोना काल में किए गए काम का ब्योरा रखा. इसके अलावा संगठन द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों और अभियानों में सरकार कैसे बेहतर समन्वय के साथ भागीदारी बनाए, इसकी चर्चा की गई. 

मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी कोरग्रुप बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव से लेकर विधान परिषद में चार सदस्यों के मनोनयन और परिषद में स्थानीय निकाय सदस्यों के चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई. बीजेपी ने यूपी में 65 प्लस जिला पंचायत अध्यक्ष जीतने का टारगेट रखा है, जिसके जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी है. इसके अलावा बीजेपी ने अपने सहयोगी अपना दल (एस) को भी दो सीटें देना का फैसला किया है और बाकी 73 सीटें पर बीजेपी खुद चुनाव लड़ेगी. 


संघ पदाधिकारियों और कोर कमेटी की बैठक और अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा के आधार पर बीजेपी ने जो रोडमैप तैयार किया है, उसे अब पार्टी पदाधिकारियों के माध्यम से उसे जमीन पर उतारने का प्लान बनाया गया है. इसके लिए दोनों राष्ट्रीय नेता मंगलवार को प्रदेश और क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. इस दौरान उनसे फीडबैक लेने के साथ अलग-अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. इसके अलावा पार्टी के अग्रिम मोर्चों के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों के लिए आगामी एजेंडे को भी तय किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement