UP: टिकैत से अलग होकर एक्शन में नया किसान संगठन, योगी सरकार को वादे पूरे करने की चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने योगी सरकार को चुनावी वादे पूरे न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • फतेहपुर,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • राकेश टिकैत पर हमलावर रहे राजेश सिंह चौहान
  • कहा- कौन सीनियर, किसान करेंगे इसका निर्णय

राकेश टिकैत की भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) से अलग होकर राजेश सिंह चौहान ने भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के गठन का ऐलान किया था. अब ये नया किसान संगठन एक्शन में आता नजर आ रहा है. बीकेयू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी की सरकार को विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए वादे पूरे करने की चेतावनी दी है.

Advertisement

फतेहपुर में पत्रकारों से बात करते हुए राजेश सिंह चौहान ने कहा कि महेंद्र सिंह टिकैत के सिद्धांतों पर दूसरा संगठन बना है जो किसानों के हित के लिए लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनको जल्द पूरा करे.

ये भी पढ़ें- क्या राकेश टिकैत का काउंटडाउन 10 मार्च से शुरू हो गया था? BKU में बगावत की इनसाइड स्टोरी

राजेश सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र में किसानों को लेकर किए गए वादों को पूरा कराने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलूंगा. उन्होंने साथ ही सरकार को ये चेतावनी भी दी कि अगर वे अपने घोषणा पत्र में किए वादों को जल्द पूरा नहीं करते हैं तो बीजेपी के खिलाफ प्रदेश और देश में बहुत बड़ा आंदोलन हम करेंगे.

Advertisement

राजेश सिंह चौहान ने महेंद्र सिंह टिकैत को महात्मा और अपना आदर्श बताया. साथ ही ये भी संदेश दे दिया कि वे राकेश टिकैत और नरेश टिकैत को लेकर नरमी नहीं बरतने वाले. उन्होंने राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्शों को भूल गए हैं. उन्होंने राकेश और नरेश टिकैत पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पुत्रों ने उनकी विरासत को बेच दिया.

पुत्र को विरासत जाती है, संगठन नहीं

राजेश सिंह चौहान ने कहा कि विरासत पुत्र को जाती है, राजनीतिक दल और संगठन पुत्र को नहीं जाते. लखनऊ के बीकेयू कार्यालय के बकाया बिजली बिल को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यालय मेरे नाम से है, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. मुझे इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से हुई है. न मेरा पहचान पत्र लगा है और न ही कोई हस्ताक्षर. राजेश सिंह चौहान ने कहा कि अब इसका जवाब राकेश टिकैत देंगे.

11 साल अनुभव वाला सीनियर या 33 साल वाला

उन्होंने ये भी कहा कि राकेश और नरेश टिकैत का मेरे ऊपर कोई एहसान नहीं है. जो एहसान है, महेंद्र सिंह टिकैत का है. राजेश सिंह चौहान ने राकेश टिकैत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत को संगठन में काम करने का अनुभव मात्र 11 साल का है. पिछले 33 साल से संगठन में काम कर रहा हूं. राजेश सिंह चौहान ने कहा कि 11 साल वाला सीनियर है या 33 साल वाला, इसका निर्णय किसान करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement