भारत बंद के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय सचिव ने जाम किया रेलवे ट्रैक, मुकदमा दर्ज

किसान अपनी मांगो को लेकर पिछले 13 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया. भारत बंद के खिलाफ रेलवे ट्रैक जाम करने के आरोप में सपा के राष्ट्रीय सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
सपा नेता पर मुकदमा दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर) सपा नेता पर मुकदमा दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST
  • सपा के राष्ट्रीय सचिव ने जाम किया रेलवे ट्रैक
  • राष्ट्रीय सचिव के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
  • मनोज सिंह डबलू के साथ मौजूद थे उनके समर्थक

किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 13 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद किया. भारत बंद के खिलाफ रेलवे ट्रैक जाम करने के आरोप में सपा के राष्ट्रीय सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सपा के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डबलू को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. भारत बंद के दौरान मनोज सिंह डबलू ने अपने समर्थकों के साथ रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. मनोज सिंह डबलू सहित 13 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ धीना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने शिकायत दर्ज कराई.  

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

बता दें कि डीडीयू जंक्शन-पटना रेल रुट पर धीना स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम किया गया था. रेलवे एक्ट और पेंडेमिक एक्ट सहित अन्य 10 धाराओं में धीना थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था.

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ सिंधू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की वार्ता हो चुकी है. हालांकि, अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि कृषि कानून को वापस लिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement