यूपी में बेसिक शिक्षकों को राहत, टीचर और शिक्षा मित्र करेंगे वर्क फ्रॉम होम

उत्तर प्रदेश में अबतक कुल 879831 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 208523 है. जबकि कोरोना से राज्य में अबतक कुल 9997 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति
  • यूपी में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की अनुमति दे दी है. शिक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी. 

यूपी के शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को घर से कार्य करने (Work from Home) की सुविधा दी जाएगी. 
 

Advertisement

कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को घर से कार्य करने (Work from Home) की सुविधा दी जाएगी। pic.twitter.com/Cgp6hrQ4SE

— Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) April 19, 2021

 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 167 लोगों की मौत हुई है. जहां एक तरफ नोएडा में 425 नए मामले सामने आए हैं जबकि तीन की मौत हुई है. वहीं गाजियाबाद में कोरोना के 827 नए मामले सामने आए हैं और दो की जान गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 28287 नए मामले सामने आए हैं.

राज्य में अबतक कुल 879831 मामले सामने आ चुके हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या  208523 है. जबकि कोरोना से राज्य में अबतक कुल 9997 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के नोएडा में नाइट कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई है. अब यहां 30 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. यह आदेश पहले 17 अप्रैल तक के लिए ही जारी किया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement