केले के खेत में घुसा भालू, 10 घंटे की मशक्कत के बाद ऐसे किया रेस्क्यू

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के पिपरथरा गांव में भालू दिखने से दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर बरेली और पीलीभीत वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खेत से भालू को ट्रैंक्युलाइज कर पकड़ा गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • खेत में कंटीली तारों की बाड़ में फंसा भालू
  • 10 घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में खेतों पर पहुंचे लोगों ने एक भालू को वहां घूमता देखा तो उनके होश उड़ गए. दहशत के मारे बच्चों को घरों में बंद कर दिया गया. सूचना मिलने पर दो वन विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं. फिर 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को ट्रैंक्युलाइज कर पकड़ा गया. जांच की गई तो पता चला कि खेतों में कंटीली तारों में फंसकर भालू घायल हो गया था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पिपरथरा गांव में सुबह पांच बजे केले के खेत में किसानों ने भालू को टहलते देखा तो फौरन पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. सूचना पर इंस्पेक्टर फरीदपुर धर्मेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद वन विभाग के चीफ कंजरवेटर ललित वर्मा भी बरेली और पीलीभीत वन विभाग की टीमों के साथ मौके पर आ गए.

भालू को पकड़ने के लिए पिंजड़ा भी मंगा लिया गया. लेकिन भालू उस में नहीं गया तो उसे ट्रैंक्युलाइज कर पकड़ा गया तब ग्रामीणों की जान में जान आई. लोगों का कहना है कि केले के लालच में भालू खेतों में घुस गया था, जिसके बाद वह कंटीली तारों की बाड़ में फंस गया. क्योंकि जब लोग खेतों में पहुंचे तो भालू केला खा रहा था.

Advertisement

10 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया भालू
भालू पकड़ने गई वन विभाग की टीम को करीब 10 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. सुबह आठ बजे वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई. दिन भर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भालू ने केले के खेत में जमकर उत्पात मचाया. तीन एकड़ खेत में में वह इधर से उधर भागता रहा. टीम उसे ट्रैंक्युलाइज करने के लिए पीछे-पीछे दौड़ती रही. शाम छह बजे भालू को पूरी तरह कब्जे में लिया जा सका. भीड़ के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आई तो पुलिस ने डंडे फटकार उसे खदेड़ दिया. चीफ कंजरवेटर ललित वर्मा ने बताया कि भालू को जांच के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement