बाढ़ की वजह से सड़क पर चल रहा है बलिया का दुबहड़ थाना

जैसे ही बाढ़ आई बलिया का दुबहड़ थाना डूबने लगा. देखते ही देखते पूरे थाने में पानी भर गया, पहले तो ठेले पर लादकर यहां से असलहे को हटाया गया बाद में पूरे थाने को बिल्डिंग से हटाकर बीच सड़क पर लाना पड़ा.

Advertisement
बिहार-उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में बिहार-उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में

प्रियंका झा / कुमार अभिषेक

  • बलिया,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

यूं तो पूरे बाढ प्रभावित इलाके में लोग बेहाल कोई राहत शिविर में है तो कोई सड़क पर अपना जीवन गुजार रहा है और कोई घर पर ही पानी घटने का इंतजार कर रहा है लेकिन बलिया का एक थाना ऐसा भी जो अब सड़क से चल रहा है. थाना प्रभारी एनएच पर पंडाल में बैठे है और वहीं पर थाने की सुनवाई और कार्रवाई हो रही है.

Advertisement

'आज तक' की टीम जब बलिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों में घूम रही रही थी तभी बलिया-छपरा एनएच-31 पर खिले में तंबू में चल रहे थाने पर नजर पड़ी. जैसे ही बाढ़ आई बलिया का दुबहड़ थाना डूबने लगा. देखते ही देखते पूरे थाने में पानी भर गया, पहले तो ठेले पर लादकर यहां से असलहे को हटाया गया बाद में पूरे थाने को बिल्डिंग से हटाकर बीच सड़क पर लाना पड़ा. थाने के एसएचओ ने अपना चैंबर तो सड़क पर लगा लिया लेकिन पूरे थाने के सामान को पास के अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा.

थाना प्रभारी ऐके राय के मुताबिक पानी इतनी तेजी से आया कि संभलने का मौका ही नहीं मिला. जल्दी-जल्दी में पूरे थाने को सड़क पर लाना पड़ा. बाद में जिले के डीएम ने तात्कालिक तौर पर इसे पास के अस्पताल में शिफ्ट किया है . लेकिन लोगों के लिए यहां मिलना आसान नहीं है इसलिए सड़क पर लोगों से मिला जा रहा है.

Advertisement

बहरहाल बाढ़ के इलाके में सिर्फ थाने ही बेहाल नहीं है बल्कि तमाम सरकारी बल्डिंग बेहाल हैं. कहीं स्कूल डूबे हैं तो कहीं अस्पताल, कही, ब्लॉक का ऑफिस डूबा है तो कहीं कॉलेज. लोगों को इंतजार है गंगा में जलस्तर के कम होने का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement