लखनऊः आजम खान मेदांता अस्पताल में भर्ती, सुबह बिगड़ गई थी तबीयत

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  सोमवार सुबह ही डॉक्टरों की एक टीम जेल के अंदर उनका इलाज करने के लिए पहुंची थी.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक / सत्यम मिश्रा

  • सीतापुर,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी
  • सीतापुर की जेल में बंद हैं आजम खान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) की तबीयत बिगड़ गई है.उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  सोमवार सुबह ही डॉक्टरों की एक टीम जेल के अंदर उनका इलाज करने के लिए पहुंची थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन ऑक्सीजन कम होने की शिकायत के बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया है. सोमवार सुबह से ही सीतापुर जेल (Sitapur Jail) के बाहर भारी पुलिसबल तैनात है. 

Advertisement

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आज 3:30 बजे सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी होने के कारण आजम खान को भर्ती किया गया.  फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.

कोरोना की चपेट में आए थे आजम खान 

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही आजम खान को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. Corona की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां करीब ढाई महीने तक उनका इलाज चला था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक बार फिर उन्हें सीतापुर जेल में ही ले जाया गया था. 

लंबे वक्त से जेल में ही हैं आजम खान

समाजवादी पार्टी के दिग्गज आजम खान पिछले साल फरवरी से ही सीतापुर की जेल में हैं. अवैध जमीन कब्जाने, फर्जी कागज़ात पेश करने समेत अन्य कुछ मसलों में उनपर केस चल रहा है. आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला भी इस वक्त जेल में ही हैं. हालांकि, आजम खान की पत्नी ताजीन को जमानत मिल गई है. 

Advertisement

72 वर्षीय आजम खान अभी उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं, कई बार रामपुर से ही विधायक भी चुने गए हैं. आजम खान की गिनती समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरे में होती रही है, जिनका कद पार्टी में काफी ऊंचा रहा है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement