अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री खाना

राम रसोई में रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन मिलेगा. महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने रविवार को इसकी शुरुआत की.

Advertisement
पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने राम रसोई की शुरुआत की है (सांकेतिक तस्वीर) पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने राम रसोई की शुरुआत की है (सांकेतिक तस्वीर)

कुमार अभिषेक

  • अयोध्या,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

  • किशोर कुणाल ने रविवार को इसकी शुरुआत की
  • ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था

अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत हो गई है. रामलला के मंदिर के ठीक बाहर अमावा मंदिर में पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने राम रसोई की शुरुआत की. राम रसोई में रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन मिलेगा. महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने रविवार को इसकी शुरुआत की. महावीर मंदिर ट्रस्ट 10 करोड़ रुपये चंदे के तौर पर राम मंदिर के लिए ऐलान कर चुका है.

Advertisement

अभी हाल में आचार्य किशोर कुणाल ने कहा था कि अयोध्या में राम रसोई की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए 60 क्विंटल गोविंद भोग और कतरनी चावल अयोध्या भेजा गया है. कुणाल ने कहा कि सभी चावल कैमूर (बिहार) के मोकरी गांव से मंगवाया गया है. राम रसोई और भगवान के भोग की सेवा लगातार चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए अयोध्या के मुख्य पुजारी से बात हो चुकी है.

कुणाल ने कहा कि बिहार में पहले से ही सीतामढ़ी में सीता रसोई चल रही है. यहां दिन में 500 लोग और रात में 200 लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है. इसी क्रम में अयोध्या में भी राम रसोई शुरू होने जा रही है. यहां शुरुआती दौर में प्रतिदिन एक हजार लोगों के भोजन करने की संभावना है. इसके बाद में राम भक्तों की बढ़ती संख्या के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी.(आईएएनएस से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement