राम मंदिर के पक्ष में खड़ी हुईं मुलायम की बहू अपर्णा यादव

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लेकर दिन-ब-दिन सियासत गरमाती जा रही है. बीजेपी और संघ नेताओं के नेताओं से लेकर साधु-संत लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं. ऐसे में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने भी कहा कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है और राम मंदिर का निर्माण जल्द हो.

Advertisement
सपा नेता अपर्णा यादव (फोटो-Aajtak.in) सपा नेता अपर्णा यादव (फोटो-Aajtak.in)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मामले को लेकर बीजेपी-आरएसएस नेताओं के सुर में सुर मिला रही है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम लला का मंदिर बनना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया है कि जनवरी में इसकी सुनवाई होगी तो हमें इसका इंतजार करना चाहिए.

गुरुवार को बाराबंकी में अपर्णा ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि राम मंदिर बने. यह पूछे जाने पर कि क्या मस्जिद नहीं बनना चाहिए इस पर उन्होंने ने कहा कि, 'मैं तो मंदिर के पक्ष में हूं क्योंकि रामायण में भी अयोध्या में राम जन्मभूमि का उल्लेख है'.

Advertisement

बीजेपी के साथ होने के सवाल पर अपर्णा ने कहा, 'मैं बीजेपी और किसी के साथ नहीं हूं बल्कि मैं राम के साथ हूं. अयोध्या में राम मंदिर बिलकुल बनना चाहिए.

2019 के लोकसभा चुनाव में किस पार्टी से लड़ेगी इस पर अपर्णा ने कहा कि चाचा शिवपाल यादव की पार्टी से लडूंगी, लेकिन नेताजी के आदेश पर. उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह जी का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है.

अपर्णा यादव ने कहा कि शिवपाल यादव के अलग होने से क्या 2019 के चुनाव में असर पड़ेगा. पारिवारिक खींचतान के चलते 2017 का चुनाव प्रभावित हुआ था और आगे भी पड़ेगा.

बता दें कि समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के साथ बाराबंकी के देवा शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद बयान दिया था. आदित्य यादव से अपर्णा यादव के मंदिर मुद्दे के बयान के बारे में पुछा गया तो उन्होने कहा कि ये उनका निजी बयान होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement