अयोध्या: 26 जनवरी से शुरू हो जाएगा धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण, अंतिम चरण में तैयारियां

यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुहैया कराई गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद परिसर निर्माण शुरू करने की सारी तैयारियां अंतिम चरण में है.

Advertisement
धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए आवंटित भूमि से सटी प्रसिद्ध शाहगदा शाह बाबा की मजार (फइल फोटो) धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए आवंटित भूमि से सटी प्रसिद्ध शाहगदा शाह बाबा की मजार (फइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • जल्द ही होगा शिलान्यास का औपचारिक ऐलान
  • मस्जिद के साथ बनेगा अस्पताल, पुस्तकालय

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है. इसके साथ अगले साल 26 जनवरी से जिले की चौहद्दी में बसे गांव धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण भी शुरू हो जाएगा. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुहैया कराई गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद परिसर निर्माण शुरू करने की सारी तैयारियां अंतिम चरण में है.

Advertisement

मस्जिद का नक्शा भी बना लिया गया है. अब शिलान्यास की औपचारिकता के साथ मस्जिद परिसर में अन्य भवनों के निर्माण की भी शुरूआत हो जाएगी. शिलान्यास किनके हाथों होगा? निर्माण के चरण किस तरह आगे बढ़ेंगे? इन सभी मुद्दों पर बोर्ड ने काफी हद तक फैसला कर लिया है, लेकिन इसका ऐलान समय आने पर होगा.

अयोध्या में मस्ज़िद बनाने को लेकर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की अगली बैठक 19 दिसम्बर को होगी. ट्रस्ट ने फ़ैसला किया है कि 26 जनवरी या 15 अगस्त की तारीख़ पर मस्ज़िद बनाने की नींव रखी जाए. हालांकि इसपर फ़ैसला ट्रस्ट को लेना है और साथ ही कार्यक्रम की क्लियरेंस के हिसाब से भी तारीख़ तय होगी.

19 दिसम्बर को ट्रस्ट की बैठक के बाद शाम 4.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मस्ज़िद की डिज़ाइन का ख़ुलासा किया जाएगा. इस बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा आर्किटेक्ट्स भी शामिल होंगे, जो सदस्य व्यक्तिगत तौर पर लखनऊ नहीं आ पाएंगे, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक में शामिल होंगे.

Advertisement

अयोध्या में एक ओर राम मंदिर का निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है तो मन्दिर परिसर से करीब बीस किलोमीटर दूर धन्नीपुर में मस्जिद और इस्लामिक शोध संस्थान सहित अन्य इदारों की इमारतों के बनाने का सिलसिला भी अगले महीने बाकायदा शुरू हो जाएगा. 
 
यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के मुताबिक, इस परिसर में मस्जिद और शोध संस्थान के अलावा मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, सार्वजनिक भोजनालय और कुतुबखाना यानी आधुनिक पुस्तकालय भी बनाने की योजना है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

आपको बता दें कि लगभग 15,000 वर्गफीट में बनने वाली मस्जिद की इमारत का डिजाइन तैयार हो गया है. बता दें कि इसमें मस्जिद को पुराने स्वरूप से हटकर मॉडर्न लुक दिया गया है. इमारत का आकार अंडाकार रखा है, जबकि छत गुंबदनुमा और पारदर्शी होगी.

इसकी दो मीनारें आधुनिक शैली में डिजाइन की गई हैं. ये मीनारें बिल्कुल सीधी न होकर हल्की गोलाकार नजर आएंगी. इसके अलावा मस्जिद में रोशनी के लिये सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जायेगा. मस्जिद में सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement