ध्वस्त बाबरी मस्जिद के रकबे जितनी ही होगी अयोध्या के धन्नीपुर की मस्जिद

इस्लामिक वास्तु कला के एक्सपर्ट और इस मस्जिद के वास्तुशास्त्री प्रोफेसर एसएम अख्तर के मुताबिक शुरुआती चर्चा में इसका डिजाइन काबा शरीफ से मिलता जुलता बनाने पर विचार चल रहा है.

Advertisement
अयोध्या की मस्जिद आलमगीर अयोध्या की मस्जिद आलमगीर

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • काबा शरीफ से मिलता जुलता होगा डिजाइन
  • निर्माण में पारंपरिक और आधुनिक कला का संगम
  • किसी भी शाह, सुल्तान के नाम पर नहीं होगी मस्जिद

अयोध्या से सटे गांव धन्नीपुर में सरकार की ओर से दी गई पांच एकड़ जमीन में मस्जिद सिर्फ 15,000 वर्ग फुट पर ही बनेगी क्योंकि विवादित ढांचे में बाबरी मस्जिद भी इतने बड़े क्षेत्रफल में ही थी.

इस्लामिक वास्तु कला के एक्सपर्ट और इस मस्जिद के वास्तुशास्त्री प्रोफेसर एसएम अख्तर के मुताबिक शुरुआती चर्चा में इसका डिजाइन काबा शरीफ से मिलता जुलता बनाने पर विचार चल रहा है. यानी मस्जिद चौकोर आकार की बनाई जा सकती है. यह मस्जिद गुंबद और मीनारों के पारंपरिक इस्लामी डिजाइन से मुक्त होगी. उसमें कलात्मक मेहराब खंबे तो होंगे लेकिन पारंपरिक और आधुनिक कला डिजाइन और निर्माण का नमूना पेश किया जाएगा.

Advertisement

मस्जिद की पांच एकड़ जमीन पर निर्माण कराने और भविष्य में पूरा रख रखाव और प्रबंधन करने वाले इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) के सचिव और प्रवक्ता अतहर हुसैन का कहना है कि अपने देश या दुनिया में स्थानीय भवन निर्माण कला के मुताबिक भी मस्जिदें बनाई जाती रही हैं. मीनारें, गुंबद, मेहराब, कमान ये सब मस्जिद के लिए अनिवार्य मापदंड या आधार नहीं हैं लेकिन काबा शरीफ इस्लाम की सबसे प्राचीन विश्वस्त इमारत है. अगर अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन भी उससे मिलता जुलता हो तो ज्यादा अच्छा होगा.

हुसैन ने कहा कि देश विश्वास रखे कि मस्जिद का नाम किसी भी शाह, सुल्तान, बादशाह या शख्सियत के नाम पर नहीं होगा. हालांकि नाम बेमिसाल होगा. पांच एकड़ भूमि पर मस्जिद और अन्य संस्थान बनाने के लिए ट्रस्ट ने वेब पोर्टल भी बनाया है. मस्जिद के लिए चंदा देने के लिए अलग खाता है जिसमें लोग सिर्फ अपनी हलाल व ईमान की आमदनी का हिस्सा दान करें, ऐसी उम्मीद है. दूसरे खाते में अस्पताल, इस्लाम शिक्षा संस्कृति शोध संस्थान और पुस्तकालय सहित अन्य संस्थानों के लिए चंदा दिया जा सकेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement