पश्चिमी यूपी की थाह लेने निकले ओवैसी, पांच जिलों में रोड शो से दिखाई ताकत

असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम यूपी की सियासी थाह लेने के लिए दिल्ली से सड़क के रास्ते गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल होते हुए मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. ओवैसी का ये दौरा पश्चिमी यूपी में मिशन-2022 का आगाज है, जहां मुस्लिम समुदाय निर्णायक भूमिका में है. 

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी संभल में संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी संभल में संबोधित करते हुए

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • पश्चिम यूपी में असदुद्दीन ओवैसी ने दिखाई ताकत
  • पश्चिम यूपी में मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में है
  • ओवैसी मुस्लिमों को साधने में लगातार जुटे हुए हैं

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को चुनावी थर्मामीटर से पश्चिम यूपी के सियासी मिजाज की थाह लेने के लिए निकले हैं. इसके लिए उन्होंने दिल्ली से सड़क के रास्ते गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल होते हुए मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. ओवैसी का ये दौरा पश्चिमी यूपी में मिशन-2022 का आगाज है, जहां मुस्लिम समुदाय निर्णायक भूमिका में है. 

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी यूपी की सियासत में मुसलमानों को सत्ता में हिस्सेदारी को अहम मुद्दा बना रहे हैं. पिछले तीन दशकों से यूपी में सपा मुस्लिम समाज की पहली पसंद रही है. ओवैसी इसी समीकरण को तोड़ कर अपने लिए सूबे में राजनीतिक संभावनाएं तलाश रहे हैं. इसीलिए वो एक साथ योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव दोनों पर हमलावर हैं. ओवैसी ने अपना मुरादाबाद दौरा इस तरह से बनाया है कि वे पश्चिमी यूपी के कई जिलों के सियासी समीकरण साध सकें. 

 

Live- हसनपुर, अमरोहा, उत्तर प्रदेश#यूपी_में_ओवैसी #MissionUttarPradesh2022 #AIMIMUttarPradesh @asadowaisi @aimim_national pic.twitter.com/NeuKYDOAPS

— Shaukat Ali (@imshaukatali) July 15, 2021

ओवैसी दिल्ली से गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल होते हुए मुरादाबाद पहुचे. इस दौरान जगह जगह उनका जमकर स्वागत और सत्कार किया गया. इस तरह से उनकी कोशिश ये बताने और दिखाने की रही कि पश्चिमी यूपी में ओवैसी की हवा है. 

Advertisement

ओवैसी गाजियाबाद के मसूरी इलाके में धौलाना विधानसभा कार्यालय का उदघाटन करने पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने और सुनने के लिए कार्यकर्ता और उनके साथ आए लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई. हालात इतने खराब हो गए कि लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े. इस दौरान कुर्सियां टूट गईं और कुछ लोग चोटिल हो गए. हालत ऐसी हो गई कि ओवैसी बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल से लौट गए. 

 

— Shaukat Ali (@imshaukatali) July 15, 2021

यूपी में मुस्लिम वोटों की सियासत

बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं और सूबे की कुल 143 सीटों पर मुस्लिम अपना असर रखते हैं. इनमें से 70 सीटों पर मुस्लिम आबादी बीस से तीस फीसदी के बीच है जबकि 73 सीटें ऐसी हैं जहां मुसलमान तीस फीसदी से ज्यादा हैं. 

सूबे की करीब तीन दर्जन ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां मुस्लिम उम्मीदवार अपने दम पर जीत दर्ज कर सकते हैं और करीब 107 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां अल्पसंख्यक मतदाता चुनावी नतीजों को प्रभावित करते हैं. सूबे की इन्हीं सीटों पर ओवैसी की खास नजर है और यह सीटें ज्यादाकर पश्चिम यूपी में हैं. ओवैसी खुद भी ऐलान कर चुके हैं कि यूपी में इस बार 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. 

Advertisement

विधानसभा में मुस्लिम प्रतिनिधित्व 

यूपी विधानसभा में अब तक के सबसे कम सिर्फ 24 मुस्लिम विधायक हैं. मुस्लिम विधायकों की यह हिस्सेदारी 6 फीसदी से भी कम है जबकि सूबे में मुसलमानों की आबादी 20 फीसदी है. इस लिहाज से 403 सदस्यों वाली विधानसभा में मुस्लिम विधायकों की संख्या 75 होनी चाहिए. आजादी के बाद से यह अब तक सबसे कम आंकड़ा है. 

ओवैसी की पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में मुसलमानों की नुमाइंदगी को एक बड़ा मुद्दा भी बना रही है. शौकत अली कहते हैं कि सपा और बसपा सिर्फ मुस्लिमों का वोट लेना जानती है, लेकिन प्रतिनिधित्व नहीं देना चाहती है. वहीं, ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि इस बार यूपी में मुस्लिम सीएम या फिर डिप्टीसीएम जरूर बनेगा. मुसलमानों के वोटों पर तथाकथित सेकुलर दलों की ठेकेदारी नहीं चलेगी. 

मुस्लिमों की कहां कितना भागेदारी

मुरादाबाद में 50.80 फीसदी, रामपुर में 50.57 फीसदी, सहारनपुर में 41.97 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 41.11 फीसदी, शामली में 41.73 फीसदी, अमरोहा में 40.78 फीसदी, बागपत में 27.98 फीसदी, हापुड़ में 32.39 फीसदी, मेरठ में 34.43 फीसदी, संभल में 32.88 फीसदी, बहराइच में 33.53 फीसदी, बलरामपुर में 37.51 फीसदी, बरेली में 34.54 फीसदी, बिजनौर में 43.04 फीसदी और अलीगढ़ में 19.85 फीसदी आबादी मुस्लिम है. इन जिलों में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बहुत हद तक मुस्लिम मतदाताओं के ही हाथ में होता है. 

Advertisement

वहीं, अन्य जिलों जैसे अमेठी में 20.06 फीसदी, गोंडा में 19.76 फीसदी, लखीमपुर खीरी में 20.08 फीसदी, लखनऊ में 21.46 फीसदी, मऊ में 19.46 फीसदी, महाराजगंज में 17.46 फीसदी, पीलीभीत 24.11 फीसदी, संत कबीर नगर में 23.58 फीसदी, श्रावस्ती में 30.79 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 29.23 फीसदी, सीतापुर में 19.93 फीसदी और वाराणसी में 14.88 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है. इसके अलावा अन्य जिलों में यह आबादी 10 से 15 फीसदी के बीच है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement