सपा में चल रहे घमासान को अनुप्रिया पटेल ने बताया स्वार्थों की लड़ाई

समाजवादी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से चल रही उथल पुथल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने निशाना साधा है.

Advertisement
अनुप्रिया पटेल अनुप्रिया पटेल

संदीप कुमार सिंह

  • सीतापुर,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

समाजवादी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से चल रही उथल पुथल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने निशाना साधा है. अनुप्रिया पटेल ने इसे स्वार्थों की लड़ाई करार दिया है. अनुप्रिया ने कहा कि प्रदेश की जनता को अब समाजवादी पार्टी के बहकावे में नहीं आना चाहिए.

सीतापुर पहुंची अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सपा सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में अवैध कब्जे और अवैध खनन का बोलबोला रहा है. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अब आज सत्ता के आखिरी दौर में पार्टी की बड़े नेताओं में स्वार्थों की लड़ाई चल रही है और प्रदेश की जनता सब जानती है कि क्या हो रहा है.

Advertisement

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आने वाले चुनाव में यूपी को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement