Hijab विवाद अलीगढ़ तक पहुंचा, कॉलेज में हिजाब और भगवा गमछा बैन

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद देशभर में फैलता नजर आ रहा है. अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कॉलेज प्रबंधन ने हिजाब और भगवा गमछा बैन करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • हिंदू छात्रों ने की फैसले को सख्ती से लागू करने की मांग
  • कुछ समय पहले छात्रों ने प्रिंसिपल को दिया था ज्ञापन

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब का मुद्दा लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हिजाब के विरोध में भगवा चोला ओढ़ कर कैंपस में विरोध जताया था और उसके बाद एक ज्ञापन देकर कॉलेज कैंपस में बुर्का बैन की मांग की थी, जिसके बाद अलीगढ़ में भी राजनीतिक बयान बाजी देखने को मिली थी. आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज कैंपस में बुर्का, गमछा बैन करते हुए ड्रेस कोड लागू करने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं. इसके बाद छात्र भी इस नोटिस को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

धर्म समाज महाविद्यालय के छात्र मोहित चौधरी ने बताया कि उन्होंने यहां से एलएलबी की है. उन्होंने दावा किया कि पूर्व में प्रिंसिपल को ज्ञापन देकर वे अवगत करा चुके हैं कि यहां पर हिजाब-टोपी और बुर्का को प्रतिबंध किया जाना चाहिए. विवाद बढ़ने के बाद संज्ञान में आया है कि कॉलेज प्रशासन ने एक नोटिस चस्पा किया है और उसका विरोध हमने 2 दिन पहले भगवा पहन कर पठन-पाठन किया था अभी नोटिस चस्पा कर दिया है. कॉलेज प्रशासन से हम मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस नियम को फॉलो कराए. ऐसा ना होने पर हिंदू छात्र भगवा ओढ़कर दोबारा कॉलेज आएंगे.

वहीं धर्म समाज कॉलेज की छात्रा अदीबा आरिफ ने बताया कि वह बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज में हिजाब पहन लिया तो क्या हुआ. ड्रेस कोड के लिए कॉलेज के बाहर नोटिस चस्पा होने पर उन्होंने कहा कि अब बैन कर दिया है तो पहनकर नहीं आ पाएंगे.

Advertisement

डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजकुमार वर्मा ने बताया कि जो विद्यार्थी कॉलेज में चेहरा ढक कर आ रहे हैं हम उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम चाहते हैं कि जो छात्र कॉलेज में पढ़ने आ रहे हैं वह चेहरा खोल कर आएं. हमने चीफ प्रॉक्टर से मिलकर एक योजना बनाई है और कॉलेज के बाहर नोटिस चस्पा किया है. इसमें अंकित किया गया है कि जो भी विद्यार्थी कॉलेज परिसर में आते हैं वह ड्रेस कोड में आएं. प्राचार्य ने हिजाब मामले पर कहा कि कॉलेज कैंपस में बच्चों से कहा जाएगा कि आप ना तो हिजाब पहनकर आएं और ना ही भगवा गमछा डाल कर आएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement