अखिलेश का तंज- दयाराम बोलकर आशाराम के घर खाना खा आए CM योगी

अधिकारियों ने ग्रामीणों के विरोध के चलते दयाराम सरोज के घर ही सीएम को भोजन कराने की योजना बनाई लेकिन भोजन लेखपाल आशाराम के घर पर ही कराया गया. सीएम के लिए सभी इंतजाम करने का जिम्मा दयाराम को सौंपा गया और उनके परिवार को वहीं बुला लिया गया.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:15 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रतापगढ़ में दलित के घर भोजन किया था. इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक अखबार की खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया और सीएम योगी पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों की ओर से किए गए कार्यक्रम में बदलाव का जिक्र करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'मुख्यमंत्री जी को पट्टी पढ़ा दी गयी और आशाराम के घर को बना दिया गया दयाराम का घर. अब तक ‘आयाराम-गयाराम’ ही चलता था, अब इस सरकार के दौर में ‘आशाराम-दयाराम’ का नया चलन शुरू हुआ है.'

Advertisement

क्या है पूरा मामला

दरअसल एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक सीएम योगी ने जिसके घर भोजन किया था उनका नाम दयाराम सरोज बताया गया जबकि वह घर दयाराम के भाई लेखपाल आशाराम का था. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी को आशाराम के घर ही भोजन करना था लेकिन ग्रामीणों ने उनके सरकारी कर्मचारी होने से इसका विरोध किया था.

अधिकारियों ने ग्रामीणों के विरोध के चलते दयाराम सरोज के घर ही सीएम को भोजन कराने की योजना बनाई लेकिन भोजन लेखपाल आशाराम के घर पर ही कराया गया. सीएम के लिए सभी इंतजाम करने का जिम्मा दयाराम को सौंपा गया और उनके परिवार को वहीं बुला लिया गया.

ग्रामीणों ने क्यों किया विरोध

ग्रामीण ने कहना था कि करोड़पति लेखपाल आशाराम के सीएम नहीं रुकेंगे. इसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि सीएम लेखपाल आशाराम के घर नहीं, उनके भाई दयाराम के घर भोजन करेंगे. लेखपाल आशाराम और उनके भाई दयाराम के अलग-अलग घर हैं.

Advertisement

दयाराम को घर भोजन की जानकारी मिलने पर ग्राणीणों का गुस्सा शांत को हुए लेकिन सीएम ने भोजना लेखपाल आशाराम के आलीशान मकान में ही किया. सीएम के कार्यक्रम के दौरान लेखपाल की ड्यूटी भी लगा दी गई ताकि ऐसा लगे कि सीएम दयाराम के घर ही भोजन करने जा रहे हैं. लेकिन मंगलवार को इस बात का खुलासा हुआ कि सीएम ने आशाराम के घर ही भोजन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement