अखिलेश का इशारा- योगी सरकार की मदद से नेपाल भागी हनीप्रीत

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हमें मथुरा याद दिलाने की बात करते है, लेकिन बीजेपी अपने राम रहीम के रिश्ते नहीं बताते हैं. बीजेपी का कौन नेता बचा हैं, जिसने बाबा के साथ फोटो नहीं खिचाई. अखिलेश ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुना है कि राम रहीम की बेटी यूपी के रास्ते होकर गई है.

Advertisement
अखिलेश यादव अखिलेश यादव

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. बीजेपी सरकार ने यूपी के विकास को रोकने का काम किया है. मौजूदा समय में यूपी विकास के मामले में पिछड़ रहा है.

अखिलेश ने कहा कि यूपी के किसानों को उम्मीद थी कि उनका पूरा कर्ज माफ होगा. यूपी सरकार ने किसानों के साथ मजाक किया है कर्ज माफी के नाम पर. भगवान जब कोई शुभ काम करता है तो लोगों की बुद्धि फेर देता है, लगता है भगवान ने उनकी बुद्धी फेर दी है. समाजवादी लोग गले मिलने और जोड़ने का काम कर रहे हैं. हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हमें मथुरा याद दिलाने की बात करते है, लेकिन बीजेपी अपने राम रहीम के रिश्ते नहीं बताते हैं. बीजेपी का कौन नेता बचा हैं, जिसने बाबा के साथ फोटो नहीं खिचाई. अखिलेश ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुना है कि राम रहीम की बेटी यूपी के रास्ते होकर गई है.

पिछले दिनों बीएसपी छोड़ने वाले नेता इंद्रजीत सरोज अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया. अखिलेश ने कहा कि इंद्रजीत सरोज जुझारू और मेहनत करने वाले नेता है.

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. यहां पूरी तरह से बोलने और अपनी बात रखने का हक है. उन्होंने कहा देश तभी बनेगा जब उत्तर प्रदेश बनेगा. अगर प्रदेश जे आंकड़े अच्छे होते है तो देश के भी होते है,क्योंकि यूपी सबसे बड़े आबादी का प्रदेश है.  

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय मे राजनैतिक परिपेक्ष में यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका. ये सभी नेता गरीबो को न्याय दिलाने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी फिर से खड़ी हो रही है. सदस्यता अभियान अभी खत्म हुआ है और 23 और 5 अक्टूबर को पार्टी का बड़ा कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि यूपी के लड़ाई अंत मे समाजवादियों को ही लड़नी पड़ेगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement