PM बनने का सपना नहीं, हमें समाज को बांटने वाली ताकतों को हराना है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने प्रतिनिधियों के सामने कहना चाहता हूं, ये लड़ाई बड़ी है. हमारा कोई ऐसा सपना नहीं है, कि उस स्थान (पीएम पद) पर पहुंचे. लेकिन समाजवादियों का सपना ये जरूर है कि समाज को बांटने वाली ताकतें हैं, उन्हें बाहर निकालने का काम हम सब लोग मिलकर करें.

Advertisement
अखिलेश यादव अखिलेश यादव

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

2024 लोकसभा चुनाव की लड़ाई के लिए अखिलेश यादव ने एक नया प्लान दिया है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दो दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद अखिलेश यादव ने इशारों में कहा कि वो प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हैं. लेकिन वो बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं. अखिलेश यादव का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के लिए लगातार दिल्ली के दौरे कर रहे हैं. वहीं जदयू नेता नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बता रहे हैं. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने प्रतिनिधियों के सामने कहना चाहता हूं, ये लड़ाई बड़ी है. हमारा कोई ऐसा सपना नहीं है, कि उस स्थान (पीएम पद) पर पहुंचे. लेकिन समाजवादियों का सपना ये जरूर है कि समाज को बांटने वाली ताकतें हैं, उन्हें बाहर निकालने का काम हम सब लोग मिलकर करें. 

अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही सपा को हाल ही के चुनावों में हार मिली हो, लेकिन इन नतीजों से साफ हो गया है कि यूपी में सिर्फ सपा ही ऐसी है, जो बीजेपी को हरा सकती है. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में बहुत मेहनत की. लेकिन सत्ता में जो लोग हैं, उन्होंने हर चाल का इस्तेमाल किया, आधिकारिक मशीनरी का दुरुपयोग किया और हम विफल हो गए. 
  
समाजवादी पार्टी के दो दिन के सम्मेलन में नरेश उत्तम पटेल को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने ऐतिहासिक फैसला लिया. हमने बहुजन ताकतों को एक मंच पर लाने के राम मनोहर लोहिया और बी आर अंबेडकर के सपने को साकार करने की कोशिश की, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया और हम असफल रहे. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा और बसपा के गठबंधन के बाद चुनाव में नतीजे अनुकूल नहीं रहे हैं, लेकिन यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में केवल हमारी पार्टी ही भाजपा को हरा सकती है. यादव ने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए संघर्ष कर रहे सभी लोगों को एक साथ लाने के प्रयास में सपा ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement