शहीदों के माता-पिता को अलग से 5 लाख का मुआवजा दे रही अखिलेश सरकार

अखिलेश यादव ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक में कहा कि उनकी सरकार शहीद के माता-पिता को अलग से सहायता राशि दे रही है, गौरतलब है कि कुछ समय पहले शहीद हुए जवान के मुआवजे के लेने के लिए अधिकारियों के सामने ही शहीद का परिवार आपस में भिड़ गया था.

Advertisement
अखिलेश सरकार की नई पहल अखिलेश सरकार की नई पहल

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

सैनिकों की शहादत के बाद शहीद के परिवार के लिए हर तरफ से मुआवजे का ऐलान होता है, लेकिन कम ही लोग जानते है कि मुआवजे के बंटवारे को लेकर कई बार शहीद के परिवार में कोहराम मच जाता है. इसका हल निकालते हुए उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने शहीद के मां-बाप को अलग से 5 लाख रुपये का मुआवजा देना शुरू किया है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक में कहा कि उनकी सरकार शहीद के माता-पिता को अलग से सहायता राशि दे रही है, गौरतलब है कि कुछ समय पहले शहीद हुए जवान के मुआवजे के लेने के लिए अधिकारियों के सामने ही शहीद का परिवार आपस में भिड़ गया था.

पत्नी को मिलता रहेगा 20 लाख का मुआवजा
अखिलेश बोले कि शहीद की पत्नी को दिए जाने वाला 20 लाख का मुआवजा वैसे ही मिलता रहेगा, यह सहायता राशि उससे अलग मां-बाप को मिलेगी. उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जो अलग से शहीदों के मां-बाप को भी सहायता की राशि दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement