रुदौली विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा, किसका गणित बिगाड़ेंगे ओवैसी?

यूपी विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने के लिए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार (7 सितंबर) को अयोध्या में दस्तक दे रहे हैं. अयोध्या जनपद की 5 विधानसभा सीट में से एक रुदौली विधानसभा में मंगलवार को ओवैसी एक सभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • अयोध्या का दौरा करेंगे एआईएमआईएम चीफ ओवैसी
  • रुदौली विधानसभा में करेंगे संबोधित
  • रुदौली सीट पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या काफी

यूपी विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने के लिए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार (7 सितंबर) को अयोध्या में दस्तक दे रहे हैं. अयोध्या जनपद की 5 विधानसभा सीट में से एक रुदौली विधानसभा में मंगलवार को ओवैसी एक सभा को संबोधित करेंगे.

जिले की यही इकलौती विधानसभा सीट है जहां से उन्होंने शेर अफगन के रूप में अपना प्रत्याशी घोषित किया है. रुदौली विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है और यहां लंबे समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को यहां से जीत मिली थी.

Advertisement

पिछली बार बीजेपी की जीत के पीछे वह रणनीति भी काफी अहम रही, जिसके जरिए उसने सपा के सीटों के गणित में अपना नंबर बढ़ाया. यह गणित है, जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और विधायक रामचंद्र यादव को रुदौली विधानसभा सीट से बीजेपी का प्रत्याशी बनाना. माना जा रहा है कि इस वजह से दोनों दलों का वोटबैंक एक साथ जुड़ गया, जिसके बाद बीजेपी को इस सीट पर जीत मिली. ओवैसी के प्रत्याशी उतारने के बाद रुदौली विधानसभा सीट से पार्टियों के बीच की टक्कर और दिलचस्प हो जाएगी.

ओवैसी के दौरे पर क्या बोले पार्टी उम्मीदवार?
एआईएमआईएम के रुदौली सीट से उम्मीदवार शेर अफगन ने ओवैसी के दौरे पर कहा, ''हम लोग उनको पहले रानी मऊ से रिसीव करेंगे. उसके बाद वह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद मजार जाकर चादर चढ़ाएंगे. उनका भेलसर चैराहे के कार्यालय आने का भी प्रोग्राम है, जहां पर वह उसका उद्घाटन करेंगे.'' अफगन ने बताया कि ओवैसी तकरीबन दो घंटे तक वहां रहेंगे.

Advertisement

एआईएमआईएम दफ्तर का भी करेंगे उद्घाटन
एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष शहनवाज सिद्दीकी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का हमें लगभग एक बजे रानीमऊ पर स्वागत करना है. उसके बाद रसूलाबाद चौराहे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. दरगाह शरीफ के बाद फिर 2 कार्यालय का उद्घाटन होगा और दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक वे रुदौली क्षेत्र में रहेंगे. इसके अलावा ओवैसी की पार्टी के पदाधिकारी जमशेद आलम का कहना है कि पहले जितनी मेहनत करते थे उससे ज्यादा हो रही है. तैयारी भी अच्छी तरीके से की गई है. ओवैसी का स्वागत बाराबंकी, रुदौली विधानसभा और सुल्तानपुर में किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement