यूपी: 19 नवंबर को महोबा और झांसी जाएंगे PM मोदी, 20 को लखनऊ में DGP कॉन्फ्रेंस लेंगे हिस्सा

पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी का लगातार यूपी का दौरा चल रहा है. पहले कुशीनगर एयरपोर्ट का लोकार्पण, 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन इसके बाद एक्सप्रेस वे का उद्घाटन और अब प्रधानमंत्री बुंदेलखंड के महोबा में सबसे बड़े हर घर नल जल योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • पीएम मोदी कल झांसी और महोबा दौरे पर जाएंगे
  • चुनाव ले पहले पीएम मोदी का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को यूपी के बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. पीएम मोदी बुंदेलखंड के झांसी और महोबा जाएंगे. वे 19 नवंबर की रात को लखनऊ में रुकेंगे. यहां 20 नवंबर को पीएम मोदी डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और देश भर से आए डीजीपी को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद होंगे. 

पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी का लगातार यूपी का दौरा चल रहा है. पहले कुशीनगर एयरपोर्ट का लोकार्पण, 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन इसके बाद एक्सप्रेस वे का उद्घाटन और अब प्रधानमंत्री बुंदेलखंड के महोबा में सबसे बड़े हर घर नल जल योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीएम महोबा और झांसी के बाद शुक्रवार को लखनऊ लौटेंगे.  

Advertisement

महोबा : भगवा रंग में रंगे गए डिवाइडर 

प्रधानमंत्री के महोबा दौरे को लेकर तैयारियां जोर शोर पर हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर जगह जगह पर होर्डिंग लगाए गए हैं. यहां तक की हाईवे के डिवाइडर को भी भगवा कर दिया गया है. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा बड़ी धनराशि खर्च कर 6 महीने पहले ही रेडियम और पेंट से डिवाइडरों को पुतवाया गया था, लेकिन अब इसे भगवा रंग दिया जा रहा है जिससे रात में वाहन चलाते वक्त उन्हें डिवाइडर दिखाई नही देगा और वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो सकते हैं. 

पीएम मोदी महोबा में अर्जुन सहायक सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देंगे. ​पीएम महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर झांसी जाएंगे. 

Advertisement

(इनपुट- नाहिद अंसारी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement